World Cup 2019: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2019 का 40वां मुकाबला
World Cup 2019: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कहां भिड़ेगी यह दोनों टीम, कितने बजे से शुरु होगा यह मैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे?
![World Cup 2019: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2019 का 40वां मुकाबला ind vs ban live streaming when and where to watch bangladesh vs india live score telecast match World Cup 2019: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2019 का 40वां मुकाबला](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/07/92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विश्व कप 2019 का 40वां मैच आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा. विश्व कप में एशियाई द्वीप की टीमें भारत और बांग्लादेश का आठवां मैच होगा. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.
भारतीय टीम टूर्नामेंट में 7 में से 5 मुकाबले जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है. जबकि उसने एक मैच गंवाया है. वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम अगर आज हारी तो फिर उसका सेमीफाइनल का सपना टूट जाएगा. उन्होंने अब तक 7 मुकाबलों में 3 मैच जीते हैं जिसमें उसके 7 पॉइंट् हैं.
मौजूदा फॉर्म को अगर देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी है क्योंकि अभी तक वह शानदार फॉर्म में है.
बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में भारत को हराना होगा. तभी वह अंतिम-4 की रेस में बनी रहेगी. ऐसे में बांग्लादेश की टीम आज पूरी ताकत लगाएगी. पहले भी वो दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर इस विश्वकप में उलटफेर कर चुकी है.
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कहां भिड़ेगी यह दोनों टीम, कितने बजे से शुरु होगा यह मैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे?
कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का यह 40वां मुकाबला ?
भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2019 का 40वां मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.
किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?
विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)