IND vs BAN Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे लाइव देखें अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत बनाम बांग्लादेश मैच, आज होगी भिड़ंत
U19 World Cup 2024: भारतीय टीम आज अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
![IND vs BAN Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे लाइव देखें अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत बनाम बांग्लादेश मैच, आज होगी भिड़ंत IND vs BAN Live Streaming when where and how to watch India vs Bangladesh under 19 world Cup 2024 match live in free IND vs BAN Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे लाइव देखें अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत बनाम बांग्लादेश मैच, आज होगी भिड़ंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/976f475a5f717ab22bdecef4bb96e4f71705731421098582_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
U19 World Cup 2024, IND vs BAN Live Streaming: अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत तो कल (19 जनवरी) हो चुकी थी. लेकिन, टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आज से करेगी. उदय सहारण की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ आज यानी 20 जनवरी (शनिवार) को खेलेगी. मुकाबला ब्लोमफॉन्टेन में खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी. लेकिन आप इस मैच को फ्री में कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे, आइए जानते हैं.
भारतीय टीम विश्व कप के ग्रुप स्टेज में कुल तीन मुकाबले खेलेगी, जिसमें पहली भिड़ंत बांग्लादेश के खिलाफ है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में मौजूद हैं. जहां उनके अलावा आयरलैंड, बांग्लादेश और यूनाइटेट स्टेट्स की टीम शामिल हैं. तो आइए जानते हैं मेन इन ब्लू के मैच को फ्री में देखने के बारे में.
कब होगा मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का मुकाबला 20 जनवरी, शनिवार यानी आज खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी.
कहां होगा मैच?
टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जो ब्लोमफॉन्टेन के मैंगुआंग ओवल में खेला जाएगा.
टीवी पर कैसे देखें लाइव?
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.
फ्री में कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉट स्टार के ज़रिए की जाएगी, जहां मोबाइल यूजर्स मुकाबले को फ्री में बिना किसी सब्सक्रिप्शन के लाइव देख सकेंगे.
मुकाबले के लिए भारत का स्क्वॉड
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन दास, मुरुगन अभिषेक, अरावेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), नमन तिवारी, राज लिंबानी, सौमी पांडे, आराध्या शुक्ला, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, अंश गोसाई.
मुकाबले के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड
आशिकुर रहमान शिबली (विकेटकीपर), आदिल बिन सिद्दीक, जिशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, अरिफुल इस्लाम, अहरार अमीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स, महफूजुर रहमान रब्बी (कप्तान), शेख पेवेज जिबोन, मोहम्मद रफी उज्जमान रफी, वासी सिद्दीकी, रोहनत दौल्लाह बोरसन, मारुफ मृधा, मोहम्मद इकबाल, हुसैन एम्मोन, अशरफुज्जमान बोरान्नो.
ये भी पढे़ं...
Tilak Varma Century: हैदराबाद के लिए तिलक वर्मा की कप्तानी पारी, सिक्किम के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)