Madan Lal On Big-4 Indian Cricketer: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हारने पर टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है. अब इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का नाम भी नाम जुड़ गया है. 7 दिसंबर को मीरपुर ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 5 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली. इससे पहले मेजबानों ने 4 दिसंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया को एक विकेट से हराया था. पूर्व ऑलराउंडर मदन लाल ने सीनियर बल्लेबाजों को अपनी क्षमता के अऩुरूप नहीं खेलने का दोषी ठहराया है. दोनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद भारत सीरीज हार गया.
सीनियर खिलाड़ियों ने कितने शतक लगाए
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मदन लाल ने भारत के बिग-4 क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली केएल राहुल और शिखर धवन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, यदि आप रिकॉर्ड देखें तो सीनियर क्रिकेटरों ने पिछले तीन साल में कितने शतक लगाए हैं. उनमें से एक साल में कितने लगाए हैं. बढ़ती उम्र के साथ आपका हैंड-आई कॉर्डिनेशन धीमा हो जाता है. लेकिन वे अऩुभवी खिलाड़ी हैं. उन्हें प्रदर्शन करना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा, यदि आपका टॉप ऑर्डर परफॉर्म नहीं करता है तो आप जीत नहीं सकते.
अचानक बॉलिंग कमजोर हो गई
बातचीत के दौरान अचानक मदनलाल ने यह भी कहा, आपकी गेंदबाजी यूनिट अचानक बहुत कमजोर हो गई है. ऐसा लगता है कि उन्हें कोई विकेट नहीं मिलने वाला है. 6 विकेट पर 69 रन बनाने वाला बांग्लादेश 271 रन बनाने में सफल रहा. तो यह सब क्या हो रहा है? हर देश इस तरह खेल रहा है. विभिन्न प्रारूपों के लिए विभिन्न क्रिकेटर्स. हमारे पास अलग-अलग फॉर्मेट के लिए लिए अलग खिलाड़ी क्यों नहीं? सभी देश ऐसा कर रहे हैं. भारत को भी ऐसा ही करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: