IND vs BAN: जयदेव उनादकट की हुई भारतीय टेस्ट टीम में वापसी, चोटिल शमी हुए सीरीज से बाहर
Jaydev Unadkat: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर टीम में जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है.
![IND vs BAN: जयदेव उनादकट की हुई भारतीय टेस्ट टीम में वापसी, चोटिल शमी हुए सीरीज से बाहर IND vs BAN Mohammad Shami Ruled out Jaydev Unadkatkat call up for test series against Bangladesh IND vs BAN: जयदेव उनादकट की हुई भारतीय टेस्ट टीम में वापसी, चोटिल शमी हुए सीरीज से बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/547982f0db0024abf4c529968d4a7c1b1670649163106127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaydev Unadkat in Indian Test Squad: भारतीय टीम को 14 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के शुरूआत से पहले टीम इंडिया के स्कॉवड में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं उनके जगह पर सौराष्ट्र के खिलाड़ी जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है. यह उनादकट की भारतीय टेस्ट टीम में 12 सालों के लंबे इंतजार के बाद वापसी हुई है.
जयदेव उनादकट टेस्ट स्कॉवड का बने हिस्सा
भारत के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर सौराष्ट्र के दिग्गज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भारतीय टेस्ट स्कॉवड में जोड़ा गया है. जयदेव इससे पहले भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपना इकलौता टेस्ट साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में 12 साल बाद भारतीय टीम के टेस्ट स्कॉवड का हिस्सा बने जयदेव से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होगी. कयास यही लगाए जा रहे हैं कि इस 31 वर्षीय गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल भी किया जाएगा. आपको बता दें कि जयदेव ने अबतक भारत के लिए 1 टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं.
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय स्कॉवड – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल(उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमेश यादव.
बांग्लादेश स्कॉवड - शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिट्टन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)