India Squad For T20 Series Against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में और तीसरा टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. यहां जानें टी20 सीरीज में किन 15 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. 


टी20 सीरीज से गायब रहेंगे कई बड़े नाम 


बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन पांच स्टार खिलाड़ियों के बिना ही टी20 सीरीज खेली जाएगी. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसी वजह से इन पांचों खिलाड़ियों को टी20 सीरीज में रेस्ट दिया जाएगा.   


ईशान किशन की वापसी संभव 


रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी होगी. ईशान करीब 10 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं. वहीं इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिलने की संभावना है. इसके अलावा रियान पराग और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ी टीम के साथ बने रहेंगे. इस सीरीज में अभिषेक शर्मा को भी मौका मिलने की उम्मीद है. अभिषेक को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें नहीं चुना गया था.


बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.