India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 14 दिसंबर से होने वाली है. वहीं इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे. दरअसल, अंगूठे में चोट के कारण रोहित टीम से बाहर हैं. वहीं रोहित के बाहर रहने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है. कैफ ने कहा कि रोहित के ना होने से टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का काम आसान हो गया है.


गिल और राहुल करेंगे ओपनिंग
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि ‘रोहित शर्मा के ना होने से कोच राहुल द्रविड़ का काम आसान हो गया है. अगर रोहित शर्मा टीम होते तो तो शुभमन गिल और केएल राहुल के रहते हुए ओपनिंग पेयर चुनने में संघर्ष करना पड़ता. रोहित शर्मा के नहीं होने से सब कुछ शॉर्टड है. अब गिल और राहुल पहले टेस्ट में ओपनिंग करेंगे. तीन नंबर पर पुजारा, चौथे पर विराट कोहली, पांचवें पर श्रेय़स अय्यर, छठे पर ऋषभ पंत इसके बाद अश्विन समेत पांच गेंदबाज. रोहित के ना होने से कोच द्रविड़ के लिए टीम का चुनाव करना थोड़ा आसान हो गया है’.


हालांकि कैफ ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा का अनुभव और उनके कप्तानी के स्किल्स को मिस किया जाएगा पर इससे ओपनिंग को लेकर सिरदर्द भी ठीक हो गया है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा के अंगूठे में भारत और बांग्लादेश वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोट लगी थी. इस चोट के बाद वह भारत वापस लौट गए थे. रोहित चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. हालांकि सभी को उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम में वापस लौट आएंगे.  


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन - लोकेश राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव     


यह भी पढ़ें:


WTC Final: जानिए कैसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दाखिल होगी टीम इंडिया? 6 में से जीतने होंगे इतने मैच