Tamim Iqbal: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बांग्लादेश टीम के कप्तान तमीम इकबाल चोट के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, तमीम इकबाल ग्रोइन इंजरी के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. वहीं, इसके अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट में तमीम इकबाल खेलेंगे या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है. बहरहाल, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से तमीम इकबाल का बाहर होना मेजबान टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेलेंगे तमीम इकबाल?


बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बहरहाल, तमीम इकबाल के टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी संदेह है. मिली जानकारी के मुताबिक, तमीम इकबाल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी ग्रोइन इंजरी के कराण नहीं खेल पाएंगे. गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के अलावा 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा.


बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम-


भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.


बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम-


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.


ये भी पढ़ें-


PAK vs ENG Test: इंग्लैंड के ओपनर्स ने टेस्ट मैच में किया T20 जैसा धमाका, पहले सेशन में ही खास रिकॉर्ड किया अपने नाम


IPL 2023 के ऑक्शन में शामिल होंगे कुल 991 खिलाड़ी, देखें किस देश के कितने प्लेयर्स ने करवाया रजिस्ट्रेशन