IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ आज से होगा वनडे सीरीज का आगाज, जानिए कब कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच
BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से होने वाला है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा.
![IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ आज से होगा वनडे सीरीज का आगाज, जानिए कब कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच IND vs BAN ODI Series Starts from tomorrow know when and where to match live match IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ आज से होगा वनडे सीरीज का आगाज, जानिए कब कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/11be8a3d07ddd53d55955ad0a03f33921670119251464127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Bangladesh 1st ODI Live Streaming: भारतीय टीम वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के साथ आज से अपने बांग्लादेश दौरे की शुरूआत करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया है. ऐसे में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. ऐसे में इस सीरीज के शुरू होने से पहले आज हम आपको बताएंगे कि आप वनडे सीरीज के सभी मुकाबले कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव एप पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकते हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबले का आनंद आप जियो टीवी पर भी लाइव ले सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. हालांकि मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस की भूमिका मैच में काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. इस मैदान पर कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टॉस किसकी ओर जाता है.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति,यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)