Sara Tendulkar's Reaction On Shubman Gill Catch: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये विश्व कप में टीम इंडिया का चौथा लेकिन शुभमन गिल के लिए टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला है. इस मैच को देखने के लिए पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी पहुंची हैं. इसी बीच शुभमन गिल के कैच लपकने पर सारा तेंदुलकर का रिएक्शन तेज़ी से वायरल हुआ, जिसमें सारा काफी खुश दिखीं.
गिल के कैच पर खुशी से झूम उठीं सारा
गिल ने पारी के 38वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की बॉलिंग पर तौहीद हृदोय का कैच लपका. इस कैच का वीडियो आईसीसी की ओर से साझा किया गया. शार्दुल ने ओवर की दूसरी गेंद शॉर्ट फेंकी, जिसे बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मारना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले के उपरी भाग पर लगकर हवा में उठ गई और सीधी शुभमन गिल के हाथ में चली गई.
गिल के इस कैच के बाद सोशल मीडिया पर सारा का खुशी वाला रिएक्शन वायरल होने लगा. वायरल रिएक्शन में सारा तेंदुलकर मुस्कुराहट के साथ ताली बजाती हुई दिख रही हैं. वहीं इस कैच के ज़रिए बाग्लादेश ने पारी का पांचवां विकेट गंवाया और तौहीद हृदोय 16 (35 गेंद) रन बनाकर चलते बने.
पहली पारी में बांग्लादेश ने बोर्ड पर लगाए 256 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए ओपनर लिट्टन दास ने सबसे बड़ी 66 (82 गेंद) रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल रहे. इसके अलावा साथी ओपनर तंजीद हसन ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 (43) रन स्कोर किए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. वहीं शार्दुल और कुलदीप को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...