India vs Bangladesh, R Ashwin: भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में मीरपुर में मेहमान टीम को 3 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने आलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले गेंदबाजी में 6 विकेट हासिल किए, वहीं बल्ले से उन्होंने मैच के महत्वपूर्ण मोड़ पर 42 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. अपनी इस पारी के साथ ही अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वह 9वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.


अश्विन ने रचा इतिहास
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रण अश्विन भारत के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी की. इस मुकाबले में वह उस वक्त बैटिंग के लिए आए जब टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी. अश्विन ने यहां से टीम को संभाला और 42 रनों की मैच जिताऊ नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के साथ ही अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.


दरअसल, उन्होंने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विंसटन बेंचामिन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बेंचामिन ने 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए थे. वहीं अश्विन ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 42 रनों की नाबाद पारी खेली है. अश्विन अब टेस्ट में 9वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं.


अय्यर और अश्विन ने साझेदारी में भी बनाया रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के चौथे इनिंग में भारत की ओर से मैच जिताऊ नाबाद 71 रनों की साझेदारी के साथ ही श्रेयस अय्यर और आर अश्विन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह चौथी इनिंग में भारत की ओर से 8वें के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस साझेदारी में अश्विन ने 42 रन और अय्यर ने 29 रनों की पारी खेली.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: अश्विन-अय्यर ने भारत को हारी हुई बाजी जिताकर रचा इतिहास, इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम