IND vs BAN: भारत की हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ का दावा, 'जनवरी से विश्वकप के लिए होगी फुल स्ट्रेंथ वनडे टीम'
Rahul Dravid Team India: भारत की हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई है कि जनवरी से फुल स्ट्रेंथ टीम होगी. उन्होंने वनडे विश्वकप को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है.
![IND vs BAN: भारत की हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ का दावा, 'जनवरी से विश्वकप के लिए होगी फुल स्ट्रेंथ वनडे टीम' IND vs BAN Rahul Dravid hope India have full strength odi team in january IND vs BAN: भारत की हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ का दावा, 'जनवरी से विश्वकप के लिए होगी फुल स्ट्रेंथ वनडे टीम'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/1102dbc03faf544cdfcd643c836d172a1670434225147344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Bangladesh Rahul Dravid: भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि जनवरी से पूरी संभावना है कि भारत के पास ‘फुल स्ट्रेंथ’ की वनडे टीम होगी, जो अगले आठ-नौ महीनों से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्व कप तक लगातार खेलेगी. भारत का वनडे प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार श्रृंखला में हार शामिल है. इसमें कार्यभार प्रबंधन के कारण काफी अलग टीम उतारी गयी.
यह पूछने पर कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी मध्य के ओवरों में समस्या बनती जा रही है तो द्रविड़ ने कहा कि पूरी टीम का नहीं होना आसान नहीं रहा है.
द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘हमारे नजरिये से देखें तो खेलना इतना आसान नहीं रहा है. हमारे पास पूरी टीम नहीं थी. उम्मीद करते हैं कि जनवरी से हमें घरेलू सीरीज में खेलने के लिये पूरी टीम मिल जायेगी, लेकिन यह चोटों पर निर्भर करेगा. हमें आईपीएल से पहले नौ वनडे (तीन न्यूजीलैंड, तीन श्रीलंका और तीन आस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने हैं और उम्मीद करते हैं कि हमें इन मैचों के लये एक स्थिर टीम मिलेगी.‘‘
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में हम टी20 को काफी अधिक प्राथमिकता दे रहे थे क्योंकि दो विश्व कप खेलने थे. अगले आठ-दस महीनों में हमारी प्राथमिकता वनडे क्रिकेट होगी. प्रारूपों में ढलना इतना आसान नहीं है.’’ द्रविड़ ने कहा, ‘‘हमारे सफेद गेंद के विशेषज्ञों को कुछ आराम मिलेगा क्योंकि टेस्ट मैच खेले जायेंगे.’’
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत को पहले मैच में 1 विकेट से हार का सामना किया. जबकि दूसरे मैच में 5 रनों से हार का सामना किया. अब सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: दूसरे वनडे में हार के बाद रोहित के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, भारत ने दोहराई 2015 वाली गलती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)