Rahul Dravid Praised Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. विराट ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 44वां शतक लगाया था. उन्होंने कहा विराट भूखे क्रिकेटर हैं जो हमेशा टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं. इस दौरान द्रविड़ ने विराट की अनूठी योग्यता को बताया जिसके चलते वह हर परिस्थितियों में अपने आपको ढाल लेते हैं.
विराट वास्तव में रन के लिए भूखे हैं
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए कहा, मुझे लगता है कि 50 ओवर की क्रिकेट में विराट कोहली के अविश्वसनीय आंकड़े हैं. यह उनका 44वां शतक है. मैं उनके आंकड़े देख रहा था. उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं उसके हिसाब से उनका प्रदर्शन शानदार है. उन्होंने आगे कहा, वह जानते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब गेम को नियंत्रित करना है. यह देखना अविश्वसनीय है और हमारे लिए बेहतर संकेत है कि वह ऐसा कर रहे हैं. मुझे पता है कि वह वास्तव में रन बनाने के लिए भूखे हैं.
91 गेंद पर बनाए 113 रन
इस दौरान कोच द्रविड़ ने विराट कोहली के फिटनेस स्टैंडर्ड की तारीफ की और कहा वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. चटगांव में तीसरे वनडे में विराट कोहली ने 91 गेंद पर 113 रन बनाए थे. विराट ने तीन साल से ज्यादा समय के बाद एकदिवसीय क्रिकेट में सेंचुरी लगाई. वह 1214 दिन बाद वनडे में शतक लगाने में सफल हुए. यह उनके वनडे करियर का 44वां शतक था. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. चटगांव वनडे में भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया था.
यह भी पढ़ें: