IND vs BAN Chennai: मैच के दौरान वाइफ की ओर नहीं देखते अश्विन, शिकायत की तो जानें क्या दिया जवाब
Ravichandran Ashwin IND vs BAN: अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया. वे मैच के बाद वाइफ से बात करते हुए दिखे. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.

Ravichandran Ashwin IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया. अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में शतक जड़ा और 6 विकेट भी लिए. भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया यह मैच अश्विन का परिवार भी देखने पहुंचा था. अश्विन की वाइफ प्रीति नारायणन बच्चों के साथ स्टेडियम में ही थीं. उन्होंने मैच के बाद अश्विन से बातचीत की. इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. इस दौरान अश्विन ने बच्चों और वाइफ से जुड़ी एक दिलचस्प बात का खुलासा किया.
दरअसल बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अश्विन अपनी वाइफ प्रीति से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. अश्विन की वाइफ ने उनसे मैच को लेकर सवाल किया कि आपको घरेलू मैदान पर अच्छा परफॉर्म करके कैसा लग रहा है. अश्विन ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कैसे प्रतिक्रिया दूं. लेकिन ये है कि यहां खेलना हमेशा स्पेशल रहता है.
अश्विन ने बातचीत के दौरान कहा, ''ये (प्रीति) हमेशा शिकायत करती हैं कि मैच के दौरान इनकी तरफ नहीं देखता हूं. बच्चे भी शिकायत करते हैं कि आप मैच के दौरान Hi नहीं कहते हैं. मेरे लिए मैच के दौरान परिवार की ओर देखना मुश्किल हो जाता है. लेकिन मैं पूरा प्रयास करता हूं.''
बता दें कि अश्विन ने भारत की पहली पारी के दौरान शतक लगाया था. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए थे. इस दौरान 11 चौके और 2 छक्के लगाए थे. उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान 6 विकेट झटके. अश्विन ने 21 ओवरों में 88 रन दिए थे.
A special game calls for a special conversation 💙@ashwinravi99's family in a heartwarming interaction with him post Chepauk heroics.
— BCCI (@BCCI) September 22, 2024
P.S. - Ashwin has a gift for his daughters on this #DaughtersDay.
Watch 👇👇#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank | @prithinarayanan pic.twitter.com/4rchtzemiz
यह भी पढ़ें : PAK vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले PCB को करारा झटका, पाकिस्तान को लगने वाला है करोड़ों का चूना!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

