IND vs BAN: रवींद्र जडेजा के बांग्लादेश दौरे से बाहर होने की आशंका, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बांग्लादेश दौरा मिस कर सकते हैं. वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. अगर जडेजा नहीं जाते हैं तो उऩकी जगह टीम में शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है.
![IND vs BAN: रवींद्र जडेजा के बांग्लादेश दौरे से बाहर होने की आशंका, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका IND vs BAN Ravindra Jadeja likely to be ruled out of Bangladesh tour Shahbaz Ahmed may get a chance IND vs BAN: रवींद्र जडेजा के बांग्लादेश दौरे से बाहर होने की आशंका, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/23/f9fc76f70d82a536ed7b7a82b77a44f71669180838286366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Tour of Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भारत का बांग्लादेश दौरा मिस कर सकते हैं. क्योंकि टीम मैनेजमेंट उनकी रिकवरी प्रकिया में जल्दबाजी करना नहीं चाहता है. अगर रवींद्र जडेजा बांग्लादेश दौरान पर नहीं जाते हैं तो यह शाहबाज अहमद के लिए दरवाजे खोल सकता है. जिन्हें शुरुआत में न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था. हालांकि टीम में पहले से ही तीन स्पिनर हैं. ऐसे में देखना होगा क्या टीम प्रबंधन लंबे प्रारूप के लिए रिप्लेसमेंट चाहता है?
बीसीसीआई ने दिया था बयान
पिछले महीने जब बांग्लादेश दौरे के लिए रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया तो बीसीसीआई ने कहा था, यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है. हालांकि इस मामले पर बोर्ड के अधिकारी चुप्पी साध रहे हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, 33 वर्षीय जडेजा जो एशिया कप से बाहर हैं अभी तक पूरी फिटनेस हासिल नहीं की है. बोर्ड चाहता है कि उन्हें भारतीय टीम में फिर से शामिल होने की अनुमित देने से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएं.
विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा हैं शाहबाज
बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली एकदिवसीय भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन वह टूर पर नहीं गए. मौजूदा समय में शाहबाज विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें बांग्लादेश दौरे का मौका मिलने पर तैयार रहने को कहा गया है. भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज करेगी. सीरीज का पहला मुकाबला मीरपुर में खेला जाएगा. शेष दोनों मैच 7 और 10 दिसंबर को होंगे. इसके बाद 14 दिसंबर से पहला और 22 दिसंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
य़ह भी पढ़ें:
Justin Langer: ऑस्ट्रेलिया के कोच पद से हटाए जाने के बाद अब खुलकर बोले जस्टिन लैंगर, जानिए क्या कहा?
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया बड़ा फैसला, मार्टिन गुप्टिल को सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से किया रिलीज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)