IND vs BAN: मीरपुर में पहले भी दो टेस्ट मैच खेल चुकी है टीम इंडिया, जानें कैसा रहा है यहां भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
Mirpur Test: भारतीय टीम मीरपुर में अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इससे पहले हुए दोनों मुकाबलों में उसे आसान जीत हासिल हुई है.
Team India's Stats at Mirpur: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मीरपुर (Mirpur) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया पहले भी दो मैच खेल चुकी है. इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम को आसान जीत हासिल हुई है. ऐसे में टीम इंडिया का इस बार भी मुकाबले में पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
पहली बार पारी और 239 रन से जीती थी टीम इंडिया
भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला मुकाबला मई 2007 में खेला था. पहली पारी में टीम इंडिया ने दिनेश कार्तिक, वसीम जाफर, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की शतकों की बदौलत 3 विकेट खोकर 610 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की थी. जवाब में बांग्ला टीम की पहली पारी 118 रन और दूसरी पारी 253 रन पर सिमट गई थी.
दूसरे मैच में मिली 10 विकेट से जीत
मीरपुर में जनवरी 2010 में हुए टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 8 विकेट खोकर 544 रन पर घोषित की. यहां बांग्ला टीम की दूसरी पारी 312 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम को 2 रन का लक्ष्य मिला और वह 10 विकेट से जीत गई.
मीरपुर में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा जलवा
मीरपुर में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन (265) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. राहुल द्रविड़ (240) और एमएस धोनी (140) यहां नंबर-2 और नंबर-3 भारतीय बल्लेबाज रहे हैं. गेंदबाजी में जहीर खान सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे हैं. उनके बाद अनिल कुंबले (5) और इशांत शर्मा (5) का नंबर आता है.
यह भी पढ़ें...
IPL Mini Auction 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को एक अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत, टारगेट पर होंगे ये खिलाड़ी