Rishabh Pant Bangladesh vs India, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चट्टोग्राम में खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. भारत की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया ने 48 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ऋषभ पंत ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. पंत ने इस दौरान एक उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने करियर के 4000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए. पंत इस मुकाबले में 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 छक्के भी लगाए.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पत नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. पंत ने इस पारी की बदौलत करियर के 4000 इंटरनेशनल रन पूरे किए. बीसीसीआई ने उन्हें ट्वीट करके बधाई भी दी है.
अगर पंत के अब तक के करियर पर नजर डालें तो वह ठीक रहा है. उन्होंने 54 टेस्ट पारियों में 2169 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. वे 26 वनडे पारियों में 865 रन बना चुके हैं. पंत ने वनडे फॉर्मेट में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 987 रन बना चुके हैं. ऋषभ ने इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगाए हैं.
गौरतलब है कि ऋषभ ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 50 छक्के पूरे किए. वे ऐसा करने वाले भारत के 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. उन्होंने 91 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : VIDEO: Virat Kohli को तैजुल इस्लाम ने आसानी से बनाया शिकार, देखें कैसे सिर्फ 1 रन बनाकर हुए आउट