Shikhar Dhawan on Rishabh Pant: न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले टीम इंडिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का पूरा समर्थन किया है. धवन ने कहा कि पंत ने खुद को मैच विनर के रूप में साबित किया है और जब वह खराब फॉर्म से जूझ रहा है तो वह टीम मैनेजमेंट का पूर्ण समर्थन का हकदार है.
संजू को मौके का करना होगा इंतजार
न्यूजीलैंड सीरीज के बाद शिखर धवन ने कहा कि आपको कुल मिलाकर बड़ी तस्वीर देखनी होगी कि आपका मैच विनर कौन होगा. धवन ने कहा कि ‘पंत को टीम में शामिल करना कप्तान के तौर पर मुश्किल नहीं है. निश्चित रूप से संजू सैमसन को जो भी मौके मिले हैं वह उसमें वास्तव में अच्छा कर रहा है. लेकिन कभी कभी आपको अपने मौके का इंतजार करना पड़ता है. क्योंकि दूसरे खिलाड़ी ने अच्छा किया है और उसे कौशल के आधार पर जानते हैं कि वह मैच विनर है. ऐसे में जब वह अच्छा नहीं कर रहा होता है तो आपको उसको समर्थन करने की जरूरत होती है.
पिछली 14 पारियों से पंत का फ्लॉप शो जारी
इसी साल जुलाई में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए एकदिवसीय मैच में 125 रन की नाबाद पारी खेली थी. उस इनिंग्स के बाद से उन्हें ग्रहण लग गया. तब से लेकर अब तक पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 14 पारियों खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले सिर्फ 244 रन निकले. इस दरम्यान पिछले तीन वनडे मैचों की दो पारियों में वह केवल 25 रन बना पाए. टीम प्रबंधन को भले ही उनकी योग्यता पर भरोसा करता हो. लेकिन पंत मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे नहीं उतरे हैं. हाल में उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठाए गए थे.
यह भी पढ़ें:
Watch: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बल्लेबाज़ी के साथ फील्डिंग करते दिखे लाबुशेन, दिलचस्प वीडियो वायरल