(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN: पहले टेस्ट मैच में चमके ऋषभ पंत, खेली शानदार पारी, ट्विटर पर फैंस ने की तारीफ
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 45 रनों की शानदार पारी खेली.. इस पारी के बाद फैंस ने उनकी खूब तारीफ की.
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शानदार पारी खेलकर वापस लौटे. पंत ने इस मैच में पांचवें नंबर पर आकर 45 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर पंत ने शानदार पारी खेली. अपने करियर की शुरुआत से ही पंत टेस्ट में चमकते हुए दिखाई दिए हैं. उन्होंने इस पारी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे कर लिया. भारतीय टीम ने 48 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद पंत क्रीज़ पर आए थे और उन्होंने अच्छी पारी खेल टीम को संभाला.
फैंस ने की तारीफ
इस मैच की पहली पारी देख फैंस पंत से काफी खुश दिखाई दिए. फैंस ने उनकी इस पारी की जमकर तारीफ की. लोगों ने ट्विटर पर पंत की तारीफ करते हुए शानदार रिएक्शन दिए. पंत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह इस फॉर्मेट में शानदार खिलाड़ी हैं. पंत इस साल टेस्ट में 2 शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं.
उन्होंने टेस्ट की पिछली सात पारियों में 89 के ऐवरेज से 534 रन बनाए हैं. इस मैच में पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 50 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. वो टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में 8वें भारती बल्लेबाज बन गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के बाद फैंस ने इस तरह के रिएक्शन देते हुए उनकी तरीफ की.
Rishabh Pant in Test cricket in the last innings:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2022
- 100*.
- 96.
- 39.
- 50.
- 146.
- 57.
- 46.
- 534 runs at an average of 89, he's a superstar of this format! pic.twitter.com/LC6JzXwP4j
Rishabh Pant walking in with India's top order down in no time pic.twitter.com/7k6PyUIqDm
— retired ICT fan (@anubhav__tweets) December 14, 2022
Rishabh pant is only player for India who can play bazz-ball cricket in test for India. pic.twitter.com/ttnb8GNkvQ
— Chetan Choudhary 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ChetanC75495924) December 14, 2022
Well played Rishabh Pant.
— Aru💫 (@Aru_Ro45) December 14, 2022
And congratulations for hitting fastest 50 sixes in Test Cricket. pic.twitter.com/WeyVJY7Xhz
Rishabh Pant is a superstar in this format - in the first session he managed to smash 29 in 26 balls, when the team was down at 48/3.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2022
Rishabh pant in last 7 innings in test had 534 runs at an average of 89 ❤️
— Rishabh pant fans club (@rishabpantclub) December 14, 2022
The saviour of Test cricket pic.twitter.com/NCKdQGWkij
Well played, Rishabh Pant. He scored 46 runs from 45 balls including 6 fours and 2 sixes against Bangladesh. pic.twitter.com/bsktV5GXzg
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) December 14, 2022
अब तक ऐसा टेस्ट करियर
पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक वो भारत के लिए अब तक कुल 31 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 53 पारियों में उन्होंने 43.32 की औसत से 2123 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 5 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 159* रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: MS Dhoni की राह पर चले Rishabh Pant, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में किया यह कारनामा