Rishabh Pant Century: शतक से पहले प्रार्थना और बाद में 'फ्लाइंग किस', काम आ गया ऋषभ पंत का टोटका!
IND vs BAN Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार शतक जड़ा. वे शतक से पहले मैदान पर पूजा करके पहुंचे थे. पंत का एक वीडियो सामने आया है.
![Rishabh Pant Century: शतक से पहले प्रार्थना और बाद में 'फ्लाइंग किस', काम आ गया ऋषभ पंत का टोटका! ind vs ban Rishabh Pant puja before Century flying kiss on ground chennai 1st test Rishabh Pant Century: शतक से पहले प्रार्थना और बाद में 'फ्लाइंग किस', काम आ गया ऋषभ पंत का टोटका!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/21/b4192439d35e9e0a76c7845bd04bf1d41726906820130344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत ने भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया. पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. ऋषभ पंत ने शतक जड़ने के बाद ऊपर देखते हुए शुक्रिया किया. इस दौरान उन्होंने फ्लाइंग किस भी दिया. पंत का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें वे मैदान पर आने से पहले हाथ जोड़कर प्रार्थना करते दिखे थे. पंत शतक के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गए.
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. पंत ने शतक के बाद ऊपर देखा और ईश्वर का शुक्रिया किया. वहीं इससे पहले वे प्रार्थना करते हुए दिखे. पंत ड्रेसिंग रूम के बाहर थे तब हाथ जोड़कर प्रार्थना करते दिखे. उनका वीडियो एक्स पर भी शेयर किया गया है. ऋषभ ने दूसरी पारी में शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी निभाई. गिल ने भी शतक जड़ा.
गिल-पंत के बीच हुई 167 रनों की साझेदारी -
शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भारत के लिए 167 रनों की साझेदारी निभाई. इस दौरान पंत ने 109 रनों का योगदान दिया. जबकि गिल ने साझेदारी में 57 रनों का योगदान दिया. इसके बाद पंत आउट हो गए थे. शुभमन गिल अंत तक नाबाद रहे. उन्होंने 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 119 रन बनाए.
भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 रनों का लक्ष्य -
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. वहीं 287 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने शतक लगाया था.
Rishabh Pant doing Puja of his bat before going to batting 😭🤞🏻pic.twitter.com/gOXL01PR9i
— 𝓱 ¹⁷ 🇮🇳 (@twitfrenzy_) September 21, 2024
Rishabh Pant’s flying kiss to heaven after a Magnificent Hundred on his return. ⭐️ pic.twitter.com/EVoyyS27vq
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 21, 2024
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत ने चेन्नई में जड़ा तूफानी शतक, बांग्लादेशी गेंदबाजों हुई धुलाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)