Rishabh Pant India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार से वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच ढाका में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के टॉस के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करके बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. वहीं अक्षर पटेल भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे. इसी वजह से दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.
ऋषभ पंत अपने खराब प्रदर्शन की वजह से काफी आलोचना का शिकार हुए हैं. वे पिछले मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन अब वे खुद ही चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. पंत को लेकर बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ''बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परामर्श से ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे.'' वहीं अक्षर पटेल को लेकर बताया गया कि वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.
प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन
बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, एबादोट हुसैन
यह भी पढ़ें : IND vs BAN 1st ODI: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कुलदीप सेन का डेब्यू, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI