Team India Playing XI Vs Bangladesh: पाकिस्तान को उसके घर में रौंदने के बाद बांग्लादेश की टीम अब भारत आएगी. भारत में बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाएगा. यहां जानें इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.


जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है रेस्ट, शमी की वापसी मुश्किल


बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट मिल सकता है. वहीं मोहम्मद शमी सिर्फ दूसरे टेस्ट में ही टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. दरअसल, वह अभी दिलीप ट्रॉफी का पहला राउंड नहीं खेल रहे हैं. ऐसा में अब बांग्लादेश के खिलाफ शमी का पहला टेस्ट खेलना नामुमकिन है. शमी को पहले घरेलू क्रिकेट में वापसी करनी होगी, इसके बाद ही वह भारतीय टीम में लौट पाएंगे. 


रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं पारी की शुरुआत


बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और लेफ्ट हैंड युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज़ कर सकते हैं. इसके बाद तीन नंबर पर भविष्य के कप्तान शुभमन गिल नजर आ सकते हैं. वहीं चार नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय है. 


मिडिल ऑर्डर में पांच नंबर पर सरफराज खान खेल सकते हैं. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय माना जा रहा है. वहीं ऋषभ पंत की लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी होगी. ऐसे में ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना होगा. फिर तीन स्पिन ऑलराउंडर और दो तेज गेंदबाज. 


स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की तिकड़ी एक्शन में दिखेगी. यह तीनों स्टार खिलाड़ी बल्ले से भी धमाल मचाने में माहिर हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के साथ युवा आकाश दीप एक्शन में दिख सकते हैं. 


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.