Ritika on Rohit Sharma Batting: भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान बांग्लादेश ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. बांग्लादेश ने दूसरे वनडे मुकाबले को जीतते ही यह श्रंख्ला अपने नाम कर ली. हालांकि इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सबका दिल जीत लिया. दरअसल, फील्डिंग के दौरान रोहित के अंगूठे में चोट लगी थी. जिसके कारण वह बल्लेबाजी करने शुरूआत में नहीं आ पाएं थे. पर मैच में टीम इंडिया को फंसता देख रोहित ने बल्लेबाज करने का निर्णय लिया और 9वें नंबर पर उतरकर 28 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी खेली.


रोहित की बल्लेबाजी देख सभी फैंस खुश हो गए. हालांकि टीम इंडिया यह मुकाबला 5 रनों से हार गई. अब रोहित शर्मा के इस जूझारू तूफानी पारी पर उनकी पत्नी रितिका ने खास स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.


रितिका ने शेयर की खास स्टोरी
रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट के साथ बल्लेबाजी करते हुए तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए रितिका ने लिखा कि ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं और मुझे तुम पर गर्व है कि तुम इस तरह के व्यक्ति हो. ऐसे स्थिति में वहां जाना और ऐसा करना कमाल की बात है’.


रोहित के अंगूठे में फ्रैक्चर नहीं
अंगूठे में चोट लगने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को एक्स-रे के लिए हॉस्पिटल भेजा गया था. अच्छी बात यहा है कि जांच से पता चला कि उनका अंगूठा फ्रैक्चर नहीं है. उन्होंने मैच के बाद अपनी चोट के बारे में बात की. रोहित अंगूठे पर टांके के साथ भारतीय पारी के अंत में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. इस दौरान उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर 51 रन की नाबाद पारी खेली. लेकिन वह भारत को जीत दिलाने में नाकाम रहे और टीम इंडिया दूसरा वनडे मुकाबला 5 रन से हार गई.  


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: दिनेश कार्तिक ने की रोहित शर्मा की जमकर तारीफ, बोले- 'हिटमैन ने दिखाया देश के लिए खेलना क्या मायने रखता है'