Rohit Sharma Record: चोट के बावजूद तूफानी बैटिंग कर रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, अपने नाम किया छक्कों का खास रिकॉर्ड
Rohit Sharma: रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 502 छक्के लगा चुके हैं. भारतीय कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले महज दूसरे खिलाड़ी हैं.
Most Sixes In International Cricket: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली. टीम इंडिया के कप्तान ने 28 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के जड़े. लेकिन, इसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, भारतीय कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के पूरे कर लिए हैं.
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के पूरे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 502 छक्के लगा चुके हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के जड़ने वाले महज दूसरे खिलाड़ी हैं. भारतीय कप्तान से आगे बस क्रिस गेल हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल 483 इंटरनेशनल मैचों में 553 छक्के जड़े. इस तरह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में क्रिस गेल टॉप पर हैं. रोहित शर्मा अब तक 428 इंटरनेशनल मैचों में 502 छक्के जड़ चुके हैं.
क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं सर्वाधिक छक्के
क्रिस गेल और रोहित शर्मा के बाद इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी तीसरे नंबर पर हैं. शाहीद अफरीदी ने 508 इंटरनेशनल मैचों में 476 छक्के जड़े. इसके अलावा इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम का नंबर है. ब्रैंडन मैकुलम के नाम 474 इंटरनेशनल मैचों में 398 छक्के दर्ज हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल 402 मैचों में 383 छक्के लगाकर फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें-