IND vs BAN: रोहित शर्मा ने खोया आपा, कैच छोड़ने को लेकर केएल राहुल-वाशिंगटन सुंदर पर भड़के, देखें VIDEO
India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आपा खो दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने दो आसान कैच छोड़े. जिसके चलते रोहित ने उन्हें अपशब्द कहे.
![IND vs BAN: रोहित शर्मा ने खोया आपा, कैच छोड़ने को लेकर केएल राहुल-वाशिंगटन सुंदर पर भड़के, देखें VIDEO IND vs BAN Rohit Sharma loses cool raged on KL Rahul-Washington Sundar for dropping catch watch VIDEO IND vs BAN: रोहित शर्मा ने खोया आपा, कैच छोड़ने को लेकर केएल राहुल-वाशिंगटन सुंदर पर भड़के, देखें VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/a52707233b2812bf57c7d2a28a2a1c661670219077398366_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma Abuses Teammates: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को एमएस धोनी की तरह कूल माना जाता है. ये दोनों कप्तान दबाव में शांत रहते हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए रोहित ने दिखाया कि वह मैदान पर शांत नजर आते हैं. लेकिन भारत की कप्तानी करते हुए उन्होंने दिखाया कि वह धैर्य खो देते हैं. इसका नजारा बांग्लादेश के खिलाफ मैच में दिखाई पड़ा. मुकाबले में टीम के साथी वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल से कैच छूटे. इस दौरान रोहित युवा वाशिंगटन सुंदर पर काफी नाराज दिखे. रोहित अपने साथी को अपशब्द कहते हुए कैमरे में कैद हो गए.
राहुल ने छोड़ा आासान कैच
43वें ओवर का खेल प्रगति पर था. शार्दुल ठाकुर बॉलिंग कर रहे थे. इस दौरान मेहदी हसन मिराज ने एक शॉट खेला गेंद बल्ले का किनारा लेकर केएल राहुल के पास गई. लेकिन वह आसान कैच नहीं लपक पाए. हालांकि रोहित भी उनके पास खड़े थे. लेकिन उन्होंने भी कैच पकड़ने की कोशिश नहीं की. इसके बाद उसी ओवर में गेंद फिर हवा में गई. इस बार वाशिंगटन सुंदर गेंद के नीचे थे. उन्होंने भी मेहदी हसन का आसान कैच टपका दिया. जिस समय मेहदी हसन का कैच छूटा था उस वक्त बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 30 रन की दरकार थी. लगातार दो कैच छूटने के बाद रोहित काफी खफा हुए. उन्होंने टीम के साथी वाशिंगटन सुंदर को अपशब्द कहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.
बांग्लादेश ने दर्ज की सनसनीखेज जीत
जीत के लिए 187 रन का टारगेट हासिल करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 136 रन पर 9 विकेट खो दिए थे. इसके बाद मेहदी हसन मिराज ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ 51 रन की साझेदारी कर टीम को एक विकेट से रोमांचक जीत दिलाने में सफल रहे. उन्होंने अपनी टीम की तरफ से भारत के खिलाफ 10वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी की. मेहदी हसन को उनकी संघर्षपूर्ण पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)