Rohit Sharma On 1st ODI Defeat: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि उनकी बल्लेबाजी यूनिट को खराब पिच पर स्पिनरों से निपटने के लिए सुधार करने की जरूरत है. 4 दिसंबर को शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने भारत पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 10वें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर भारत के जबड़े से जीत खींच ली. इस मुकाबले में शाकिब अल हसन ने 5 विकेट लिए. उनकी स्लो गेंदे से निपटने में भारतीय बल्लेबाजों को काफी दिक्कत हुई. इस जीत के बाद बांग्लादेश तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.
हमें सोचने की जरूरत
मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान रोहित शर्मा ने बात करते हुए कहा, पिच थोड़ी चुनौतीपूर्ण थी. गेंद काफी टर्न कर रही थी. आपको समझना होगा कि कैसे बल्लेबाजी करनी है. कोई बहाना नहीं. हम इस तरह की परिस्थितियों के आदी हैं. उन्होंने आगे कहा, हमें सोचने की जरूरत है कि इस तरह की परिस्थितियों में उनके गेंदबाजों के खिलाफ कैसे बैटिंग की जाए. ये लोग इस तरह की परिस्थितियों में खेलकर बड़े हुए हैं. यह सब दबाव से निपटने के बारे में है.
30-40 कम रहे
टीम इंडिया के कप्तान रोहित के मुताबिक, पर्याप्त रन नहीं थे. अगर 30-40 रन और होते तो अंतर डाल सकते थे. हम केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के जरिए वहां तक पहुंच सकते थे. लेकिन दुर्भाग्यवश हमने मिडिल ओवर्स में विकेट खोए. इसीलिए वापसी करना आसान नहीं रहा. इस दरम्यान रोहित ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की. यह बहुत करीबी मैच था. हम बहुत अच्छी तरह से गेम में वापस आए. हमने बैटिंग अच्छी नहीं की. हमनें गेंदबाजी बेहतरीन की और अंतिम समय तक बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. कप्तान के मुताबिक, अगर आप पीछे मुड़कर मैच देखें तो हमने वहां पर विकेट लिए जहां हमें जरूरत थी.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: चोटिल ऋषभ पंत कुछ दिन रहेंगे टीम के साथ, BCCI इस मामले पर लेगा फैसला