Reaction on Ishan Kishan's double century: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कई अनोखे कारनामे देखने को मिले. इसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) का कारनामा अव्वल नंबर पर रहा. उन्होंने ताबड़तोड़ दोहरा शतक जड़ा. ईशान ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 24 चौके और 10 दर्शनीय छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 160.31 का रहा. ईशान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने महज़ 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया था. उनके इस कारनामे के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने रिएक्शन दिए. इसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर कई दिग्गज शामिल रहे.
इन दिग्गजों ने दिए रिएक्शन
सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, “एक शानदार पारी! आज आपने जो पारी खेली है, वह दोगुनी सराहना की भी हकदार है ईशान किशन! विराट कोहली की भी शानदार पारी. बहुत बधाई!
इसके अलावा पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, “ईशान किशन द्वारा शानदार शॉट सिलेक्शन के साथ अविश्वसनीय पारी.
पूर्व खिलाड़ी वसीम ज़ाफर ने ईशान के ट्वीट कर लिखा, “264 खतरे में लग रहे हैं.” उन्होंने यह ट्वीट ईशान किशन के आउट होने से पहले किया था.
बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने सुरेश रैना के लिए ट्वीट कर लिखा, “प्रतिभा का एक सरासर काम और इसे ईशान किशन से बेहतर कौन करता है. राजसी दोहरे शतक के लिए बधाई भाई!
पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ईशान किशन के लिए ट्वीट कर लिखा, “ईशान किशन, शानदार तरीके से खेला चैंप.
पूर्व ओपन बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने ईशान की इस पारी के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, “यह करने का यही तरीका है. ईशान किशन की शानदार पारी. यह अप्रोच भारतीय टीम को दुनिया की अच्छी टीम बना देगी.
मौजूदा खिलाड़ियों ने भी दिए रिएक्शन
तमाम पूर्व भारतीय खिलाड़ियों के अलावा मौजूदा खिलाड़ियों ने ईशान की इस पर अपने रिएक्शन दिए. इसमें स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद शमी जैसे कई खिलाड़ी शामिल रहे. देखें इनके रिएक्शन.
ये भी पढ़ें...