IND vs BAN: ऋषभ पंत की फिटनेस पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उठाए सवाल, कहा - 'वे मोटे हो गए हैं'
Rishabh Pant IND vs BAN: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट्ट ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल खड़ा किया है.
![IND vs BAN: ऋषभ पंत की फिटनेस पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उठाए सवाल, कहा - 'वे मोटे हो गए हैं' IND vs BAN Salman butt raises question on Rishabh Pant Fitness said he is overweight IND vs BAN: ऋषभ पंत की फिटनेस पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उठाए सवाल, कहा - 'वे मोटे हो गए हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/d518d340075b2f9c5d7affb1c75609841671175636252127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Butt on Rishabh Pant Fitness: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलगाल बांग्लादेश के खिलाफ चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे हैं. वहीं इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट्ट ने पंत की फिटनेस पर सवाल खड़ा किया है. बट्ट ने कहा कि वह ज्यादा वजन वाले हैं इस वजह से चुस्त नहीं हैं.
सलमान ने उठाया पंत की फिटनेस पर सवाल
सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर पंत की फिटनेस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ‘चटगांव में पंत उस तरह से ही खेल रहे थे जैसा वह पसंद करते हैं लेकिन जैसे ही वह कुछ नया करने गए वो आउट हो गए. यह एक अजीबोगरीब वाक्या था. मैं ऋषभ पंत की फिटनेस पर बोलता हूं क्योंकि वह अगर फिट होते तो उनके लिए वैसे शॉट्स को खेलना काफी आसान होता. वह ज्यादा वेट वाले प्लेयर हैं निश्चित रूप से वह मोटे हैं और इस वजह से बहुत चुस्त नहीं हैं. वह फिटनेस के मामले में उस लेवल पर नहीं हैं’. आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पंत ने 46 रन की पारी खेली थी. पंत इन इनिंग में काफी सेट नजर आ रहे थे सभी को यह उम्मीद थी कि पंत बड़ी पारी खेलेंगे पर वह ऐसा करने में सफल नहीं रहे और मेंहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए.
150 पर बांग्लादेश हुई आलआउट
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दरअसल, इस मुकाबले के पहली पारी में टीम इंडिया ने 404 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 150 रन पर आलआउट हो गई. फिलहाल भारत ने बांग्लादेश पर 300 रनों से अधिक की बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में झटके 5 विकेट, अपने नाम की खास उपलब्धि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)