IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन को लेकर संजय मांजरेकर ने राहुल का किया बचाव, बोले - 'शॉर्ट बॉल नहीं है कमजोरी'
KL Rahul Team India: केएल राहुल चटगांव में खेले जा रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. संजय मांजरेकर ने उनका बचाव किया है.
KL Rahul India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए. राहुल अपने खराब प्रदर्शन को लेकर कई बार आलोचना का शिकार हो चुके हैं. लेकिन इस बार संजय मांजरेकर ने राहुल का बचाव किया है. मांजरेकर का मानना है कि राहुल इस बार शॉर्ट बॉल को अटैक करने की कोशिश में आउट हुए हैं. शॉर्ट बॉल उनकी कमजोरी नहीं है. केएल बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट की पहली पारी में 22 रन और दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए.
राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 73 रन बनाए थे. इसके बाद वे दूसरे वनडे में 14 रन और तीसरे वनडे में 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वे टेस्ट मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए. राहुल के आउट होने को लेकर संजय मांजरेकर ने कहा कि शॉर्ट बॉल उनकी कमजोरी नहीं है. 'इंडिया टुडे' पर छपी एक खबर के मुताबिक मांजरेकर ने कहा, ''शॉर्ट बॉल राहुल की कमजोरी नहीं है. लेकिन वे शॉर्ट बॉल को अटैक करते हुए आउट हुए हैं.'' मांजरेकर ने यह बात कमेंट्री करने के दौरान कही.
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इसमें भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन और श्रेयस अय्यर ने 86 रनों का योगदान दिया. राहुल 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद अब भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. भारत ने खबर लिखने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 211 रन बना लिए थे. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शतक जड़ा. वे 110 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Injury: बांग्लादेश के खिलाफ क्या दूसरे टेस्ट में रोहित की होगी वापसी? इंजरी को लेकर मिला बड़ा अपडेट