IND vs BAN 1st Test Day 3 Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म, गिल-पंत के शतक के बाद अश्विन चमके; बांग्लादेशी कप्तान ने भी किया कमाल

India vs Bangladesh: चेन्नई में टीम इंडिया की जीत लगभग तय है. हालांकि, 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 21 Sep 2024 04:39 PM
IND vs BAN 1st Test Day 3 Full Highlights: तीसरे दिन का खेल खत्म

चेन्नई टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. खराब रोशनी के कारण वक्त से पहले तीसरा दिन समाप्त कर दिया गया. बांग्लादेश ने 4 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय नजमुल हुसैन शांतो 51 और शाकिब अल हसन पांच रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 287 रन के स्कोर पर घोषित की और बांग्लादेश के सामने 515 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. अब मेहमान टीम बांग्लादेश जीत से 357 रन दूर है, वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 6 विकेट और लेने होंगे.

IND vs BAN 1st Test Day 3 Live: कप्तान नजमुल ने जड़ा अर्धशतक, स्कोर 158-4

बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 158 रन हो गया है. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने अर्धशतक जड़ दिया है. वह 60 गेंद में 51 रनों पर हैं. नजमुल के बल्ले से अब तक चार चौके और तीन छक्के निकले हैं. उनके साथ शाकिब अल हसन पांच रन पर हैं. 

IND vs BAN 1st Test Day 3 Live: बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा

146 रनों पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिर गया है. अश्विन ने मुशफिकुर रहीम को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अश्विन की यह तीसरी सफलता है. अब भारत को जीत के लिए छह विकेट और लेने हैं. वहीं बांग्लादेश को 369 रन और बनाने हैं.  

IND vs BAN 1st Test Day 3 Live: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

124 रनों पर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिर गया है. अश्विन ने मोमिनुल हक को क्लीन बोल्ड किया. वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अश्विन की यह दूसरी सफलता है. अब भारत को जीत के लिए सात विकेट और लेने हैं. वहीं बांग्लादेश को 391 रन और बनाने हैं.  

IND vs BAN 1st Test Day 3 Live: बांग्लादेश का स्कोर 123/2

दूसरी पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को अच्छे से खेल रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 123 रन हो गया है. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 37 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन पर हैं. वहीं मोमिनुल हक तीन चौकों की मदद से 13 रन पर हैं. दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है. बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य है.  

IND vs BAN 1st Test Day 3 Live: बांग्लादेश का स्कोर 100/2

बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 100 रन हो गया है. दूसरी पारी में बांग्लादेशी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों को अच्छे से खेल रहे हैं. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 26 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन पर हैं. वहीं मोमिनुल हक चार रन पर हैं. 

IND vs BAN 1st Test Day 3 Live: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश ने 86 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है. रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. अश्विन ने सेट शादमान इस्लाम को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. शादमान ने 68 गेंद में 35 रन बनाए. भारत अब जीत से 8 विकेट दूर है. 

IND vs BAN 1st Test Day 3 Live: बांग्लादेश का स्कोर 81-1

बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 81 रन हो गया है. शादमान इस्लाम 35 और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 9 रन पर खेल रहे हैं. बांग्लादेश को अभी जीत के लिए 434 रन और बनाने हैं. वहीं भारत को जीत के लिए 9 विकेट लेने हैं.  

IND vs BAN 1st Test Day 3 Live: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

62 रनों पर बांग्लादेश का पहला विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने जाकिर हसन को जयशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. वह 47 गेंद में 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

IND vs BAN 1st Test Day 3 Tea: टी ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 56/0

तीसरे दिन टी ब्रेक तक बांग्लादेश ने बिना किसी विकेट के 56 रन बना लिए हैं. जाकिर हसन पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रनों पर हैं. वहीं शादमान इस्लाम दो चौकों की मदद से 21 रन पर हैं. बांग्लादेश को अभी जीत के लिए 459 रन और बनाने हैं. भारत ने कुल 515 रनों का लक्ष्य दिया है. 

IND vs BAN 1st Test Day 3 Live: बांग्लादेश का स्कोर 50 के पार

बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी विकेट के 54 रन हो गया है. जाकिर हसन पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रनों पर हैं. वहीं शादमान इस्लाम दो चौकों की मदद से 20 रन पर हैं. बांग्लादेश को अभी जीत के लिए 461 रन और बनाने हैं. भारत ने कुल 515 रनों का लक्ष्य दिया है. 

IND vs BAN 1st Test Day 3 Live: बांग्लादेश का स्कोर 46/0

दूसरी पारी में बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की है. बिना किसी विकेट के स्कोर 46 रन हो गया है. जाकिर हसन चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रनों पर हैं. वहीं शादमान इस्लाम दो चौकों की मदद से 18 रन पर हैं. भारत ने बांग्लादेश को 515 रनों का लक्ष्य दिया है. 

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: भारत के लिए जाकिर-शादमान कर रहे हैं ओपनिंग

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ओपनिंग करने पहुंचे है. टीम को जीत के लिए 515 रन बनाने हैं. 

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए दिया 515 रनों का लक्ष्य

भारत ने 287 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी है. टीम इंडिया ने बांग्लादेस के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा है. शुभमन गिल 119 रन बनाकर नाबाद रहे. केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके साथ-साथ ऋषभ पंत ने दमदार शतक लगाया.


बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट झटके. तस्कीन अहमद और नाहिद राणा को 1-1 विकेट मिला.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: भारत ने बनाई 514 रनों की बढ़त

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 514 रनों की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 64 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 287 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 119 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: शुभमन गिल का दमदार शतक

शुभमन गिल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. वे 162 गेंदों में 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने 9 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया की बढ़त 500 रनों के करीब पहुंच गई है.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: दमदार अर्धशतक के बाद आउट हुए पंत

ऋषभ पंत दमदार शतक के बाद आउट हो गए हैं. उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए. पंत की इस पारी में 13 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. हालांकि वे इसके बाद पवेलियन लौट गए.


भारत ने दूसरी पारी में 234 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं. टीम इंडिया ने 461 रनों की बढ़त बना ली है. अब केएल राहुल बैटिंग करने आए हैं.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत का दमदार अर्धशतक

ऋषभ पंत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा दियाहै. वे 126 गेंदों में 105 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत की इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. भारत ने 457 रनों की बढ़त बना ली है.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत

लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. पंत और गिल बैटिंग कर रहे हैं. बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज बॉलिंग कर रहे हैं. 

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: ऋषभ पंत का दमदार रिकॉर्ड

ऋषभ पंत का लेफ्ट आर्म स्पिनर्स के खिलाफ अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने टेस्ट में लेफ्ट आर्म स्पिनर्स का सामना करते हुए 384 रन बनाए हैं. इस दौरान 36 चौके और 24 छक्के जड़े हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं.


 

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: भारत ने लंच ब्रेक तक बनाई 432 रनों की बढ़त

लंच ब्रेक. भारत ने दूसरी पारी में 51 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 205 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 86 रन बनाकर नाबाद हैं. ऋषभ पंत 82 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी हुई है.


टीम इंडिया ने 432 रनों की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में विकेट नहीं ले पाया है. बांग्लादेश के लिए स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: भारत ने दूसरी पारी में बनाए 195 रन

भारत ने 422 रनों की बढ़त बना ली है. उसने दूसरी पारी में 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 195 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 85 रन और ऋषभ पंत 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 128 रनों की साझेदारी हुई है. 

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: भारत ने पार की 400 रनों की बढ़त

भारत ने 400 रनों से ज्यादा की बढ़त बना ली है. ऋषभ पंत और शुभमन गिल दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 48 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 184 रन बनाए हैं.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: ऋषभ पंत ने जड़ा दमदार अर्धशतक

ऋषभ पंत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. वे 88 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत ने इस पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 378 रनों की बढ़त बना ली है.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे ऋषभ पंत

भारत ने 42 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 148 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की कुल बढ़त 375 रनों की हो गई है. गिल 64 रन और ऋषभ पंत 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे अर्धशतक के करीब हैं.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: भारत ने बनाई 350 रनों से ज्यादा की बढ़त

भारत ने 350 रनों से ज्यादा की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 38 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 129 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारत ने कुल 356 रनों की बढ़त बनाई है.


बांग्लादेशी गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. वे मैच के तीसरे दिन अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: टीम इंडिया गिल-पंत की दमदार बैटिंग

भारत के लिए पंत और गिल अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. पंत 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि गिल 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने 36 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए हैं. 

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: पंत-गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

भारत ने 34 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बनाए. टीम इंडिया की कुल बढ़त 348 रनों की हो गई है. शुभमन गिल 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 54 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी चुकी है.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: शुभमन गिल का दमदार अर्धशतक

शुभमन गिल ने दमदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 82 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए हैं. गिल की इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे हैं. ऋषभ पंत 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया ने अब 343 रनों की बढ़त बना ली है. 


भारत ने दूसरी पारी में 31 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 116 रन बनाए हैं. 

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: भारत ने 26 ओवरों में बनाए 90 रन

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 26 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बना लिए हैं. भारत की कुल बढ़त 317 रनों की हो गई है. शुभमन गिल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: तीसरे दिन का आगाज, गिल-पंत कर रहे हैं बैटिंग

चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन का आगाज हो चुका है. भारत की ओर से शुभमन गिल और ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे हैं. बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज को दिन का पहला ओवर सौंपा.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: गिल-पंत टीम इंडिया के लिए कर रहे हैं बैटिंग

टीम इंडिया के लिए मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल बैटिंग करने मैदान पर उतरेंगे. गिल 33 रन और पंत 12 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए दिन का पहला सेशन काफी अहम होने वाला है.

IND vs BAN 1st Test Day 3rd Live Score: भारत बनाम बांग्लादेश लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. भारत ने मैच के दूसरे दिन के अंत तक 308 रनों की बढ़त बना ली थी. अब तीसरे दिन का खेल शुरू होगा.

बैकग्राउंड

India vs Bangladesh Score Live Updates: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन उसके बड़े प्लेयर्स कुछ खास नहीं कर पाए. टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन के अंत तक 308 रनों की बढ़त बना ली थी. अब वह शनिवार को मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी को आगे बढ़ाने मैदान पर उतरेगी. भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान के साथ 81 रन बना लिए हैं. अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत पारी को आगे बढ़ाएंगे. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जबकि बांग्लादेश की टीम 149 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. 


टीम इंडिया को चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत के साथ-साथ केएल राहुल और अश्विन से भी उम्मीद होगी. रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में शतक जड़ा था. वहीं जडेजा ने भी दमदार पारी खेली थी. भारत का टॉप ऑर्डर पहली पारी में बुरी तरह फ्लॉप हुआ था. यशस्वी जयसवाल के अर्धशतक को छोड़ दें तो टॉप ऑर्डर के बैटर कुछ खास नहीं कर पाए थे. दूसरी पारी में रोहित, यशस्वी और विराट जल्दी आउट हो गए.


भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी और रोहित ओपनिंग करने आए. इस दौरान यशस्वी 17 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. रोहित शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली 37 गेंदों में 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बांग्लादेश की ओर से दूसरे दिन के अंत तक तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया. बांग्लादेश के लिए आगे की राह मुश्किल भरी हो सकती है. टीम पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. भारत ने दूसरे दिन तक 308 रनों की बढ़त बना ली थी, जो कि अब बढ़ने वाली है.


भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन -


भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज


बांग्लादेश - शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.