IND vs BAN Score: कानपुर टेस्ट में भारत का दबदबा, बांग्लादेश अभी भी 26 रन पीछे

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन पहली पारी में 285 रन बनाए. बांग्लादेश ने इसके जवाब में दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 26 रन बनाए हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Sep 2024 05:39 PM
IND vs BAN Score Live Updates: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत से अब भी 26 रन पीछे है बांग्लादेश

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 11 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 26 रन बनाए है. वह अभी भी टीम इंडिया से 26 रन पीछे है. भारत ने पहली पारी में 285 रन बनाए थे. इसके बाद पारी घोषित कर दी थी.

IND vs BAN Score Live Updates: भारत ने बांग्लादेश को दिया दूसरा झटका

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा. हसन मोहम्मद महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया. 


बांग्लादेश ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 26 रन बनाए हैं. अब मोमिनुल हक और शादमान इस्लाम बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश को पहला झटका, जाकिर आउट

भारत ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया. जाकिर हसन आउट हो गए हैं. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जाकिर 10 रन बनाकर आउट हुए.


बांग्लादेश ने 8 ओवरों में एक विकेट गंवाकर 22 रन बनाए हैं. 

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश ने 3 ओवरों में बनाए 4 रन

बांग्लादेश ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 4 रन बनाए हैं. जाकिर हसन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. शादमान इस्लाम 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश के लिए जाकिर-इस्लाम कर रहे हैं ओपनिंग

बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में जाकिर हसन और शादमान इस्लाम ओपनिंग कर रहे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. उनका पहला ओवर मेडन रहा.

IND vs BAN Score Live Updates: भारत ने 52 रनों की बढ़त के बाद घोषित की पारी

भारत ने 9 विकेट के नुकसान के साथ 285 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 52 रनों की बढ़त बनाई है. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में केएल राहुल और यशस्वी जयसवाल ने अर्धशतक जड़ा. यशस्वी ने 72 रनों की पारी खेली. राहुल ने 68 रन बनाए. विराट कोहली ने 68 रनों का योगदान दिया. रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हुए.


बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट झटके. हसन मोहम्मद को एक विकेट मिला.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल आउट

टीम इंडिया का बड़ा विकेट गिरा. केएल राहुल 43 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. 


भारत ने 34.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 284 रन बनाए हैं. टीम इंडिया ने 51 रनों की बढ़त भी बना ली है.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया को लगा सातवां झटका, अश्विन 1 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया का सातवां विकेट गिरा. रविचंद्रन अश्विन महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शाकिब ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम इंडिया के लिए अभी केएल राहुल और आकाश दीप बैटिंग कर रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया को लगा छठा झटका, जडेजा आउट

भारत का छठा विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गिरा. वे 13 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जडेजा को मेहदी हसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


टीम इंडिया ने 32.4 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 271 रन बनाए हैं. उसने 38 रनों की लीड भी बना ली है. 

IND vs BAN Score Live Updates: राहुल ने जड़ा दमदार अर्धशतक

केएल राहुल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. वे 38 गेंदों में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया ने 31 रनों की बढ़त बना ली है.


भारत ने 31 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 264 रन बनाए हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया को पांचवां झटका, विराट कोहली आउट

विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए हैं. वे 35 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इस तरह भारत का पांचवां विकेट गिरा.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश से महज 14 रन पीछे टीम इंडिया

टीम इंडिया अब बांग्लादेश से महज 14 रन पीछे है. उसने 26 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 219 रन बनाए हैं. विराट कोहली 41 रन और केएल राहुल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

IND vs BAN Score Live Updates: भारत ने 22 ओवरों में बनाए 184 रन

भारत ने 22 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 184 रन बनाए हैं. विराट कोहली 16 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 9 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: भारत ने 22 ओवरों में बनाए 184 रन

भारत ने 22 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 184 रन बनाए हैं. विराट कोहली 16 गेंदों में 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 9 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया को चौथा झटका, ऋषभ पंत आउट

भारत का चौथा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा. वे 11 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. पंत को भी शाकिब ने आउट किया. अब विराट कोहली और केएल राहुल बैटिंग कर रहे हैं.


भारत ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए. विराट कोहली 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. केएल राहुल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया को तीसरा झटका, शुभमन गिल आउट

भारत का तीसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. वे 36 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्हें शाकिब ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

IND vs BAN Score Live Updates: भारत ने टी-ब्रेक तक बनाए 138 रन

भारत ने टी-ब्रेक तक पहली पारी में 16 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 138 रन बनाए. शुभमन गिल 30 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया है. ऋषभ पंत 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया ने 15 ओवरों में बनाए 130 रन

भारत ने 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋषभ पंत 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश के लिए हसन मोहम्मद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया है.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया को दूसरा झटका, यशस्वी आउट

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा के बाद यशस्वी जयसवाल भी आउट हो गए हैं. यशस्वी 51 गेंदों में 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. यशस्वी को हसन मोहम्मद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


भारत ने 14.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 127 रन बनाए हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया ने 13 ओवरों में बनाए 123 रन

भारत ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 123 रन बनाए हैं. यशस्वी 72 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 19 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के पार

भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम इंडिया ने 11 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए हैं. यशस्वी 42 गेंदों में 69 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: यशस्वी ने जड़ा दमदार अर्धशतक

यशस्वी जयसवाल ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. वे 34 गेंदों में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.


भारत ने 9 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 90 रन बनाए हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, रोहित आउट

भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा. रोहित 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए. रोहित को मेहदी हसन मिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


भारत ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 55 रन बनाए हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: भारत ने 3 ओवरों में पार किया 50 रनों का आंकड़ा

भारत ने महज 3 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पर कर लिया. यशस्वी 13 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 6 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: रोहित-यशस्वी ने भारत को दी विस्फोटक शुरुआत

रोहित और यशस्वी ने भारत को विस्फोटक शुरुआत दी है. यशस्वी 9 गेंदों का सामना करते हुए 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था.

IND vs BAN Score Live Updates: भारत के लिए यशस्वी-रोहित कर रहे हैं ओपनिंग

भारत की पहली पारी आगाज हो चुका है. रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग कर रहे हैं. बांग्लादेश ने हसन मोहम्मद को पहला ओवर सौंपा है. 

IND vs BAN Score Live Updates: 233 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई बांग्लादेशी टीम

भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 233 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया है. बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने दमदार बैटिंग की. उन्होंने नाबाद शतक लगाया. 

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश ने 9 विकेट गंवाकर बनाए 233 रन

बांग्लादेश ने 73 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 233 रन बनाए हैं. मोमिनुल हक 107 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 188 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौके और 1 छक्का लगाया है. खालिद अहमद अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश को लगा नौवां झटका, सिराज ने हसन को किया आउट

बांग्लादेश का नौवां विकेट हसन मोहम्मद के रूप में गिरा. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


बांग्लादेश ने 72.3 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 231 रन बनाए हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश को लगा आठवां झटका, बुमराह ने भारत को दिलाया विकेट

बांग्लादेश ने 72 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 231 रन बनाए हैं. टीम का सातवां विकेट मेहदी के रूप में गिरा. वे महज 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. बांग्लादेश का आठवां विकेट इस्लाम के रूप में गिरा. वे 5 रन बनाकर आउट हुए.

IND vs BAN Score Live Updates: लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत

लंच ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. बांग्लादेश ने 67 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 210 रन बनाए हैं. मोमिनुल हक 106 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेहदी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश के लिए मोमिनुल का शतक

मोमिनुल हक ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. वे 176 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का लगाया है. मेहदी हसन मिराज 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 


बांग्लादेश ने लंच ब्रेक तक 66 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 205 रन बनाए हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: 95 रन बनाकर खेल रहे हैं मोमिनुल हक

मोमिनुल हक 168 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का लगाया है. मेहदी हसन मिराज 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश ने 64 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 198 रन बनाए हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: शतक के करीब पहुंचे मोमिनुल

बांग्लादेश ने 62 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 188 रन बनाए हैं. मोमिनुल हक शतक के करीब हैं. वे 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मेहदी 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश को लगा छठा झटका, शाकिब आउट

बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा. शाकिब अल हसन 17 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. शाकिब को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


बांग्लादेश ने 58 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए हैं. मोमिनुल हक 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेहदी हसन मिराज 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: मोमिनुल हक कर रहे हैं दमदार बैटिंग

बांग्लादेश ने 55 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बनाए हैं. मोमिनुल हक 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक दमदार बैटिंग की है. शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोमिनुल ने 138 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके लगाए हैं. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, लिटन आउट

बांग्लादेश को एक और झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने लिटन दास को आउट किया. लिटन 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, लिटन आउट

बांग्लादेश को एक और झटका लगा है. मोहम्मद सिराज ने लिटन दास को आउट किया. लिटन 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए.

IND vs BAN Score Live Updates: मोमिनुल ने जड़ा दमदार अर्धशतक

बांग्लादेश ने 49 ओवर में 4 विकेट के नुकसान के साथ 148 रन बनाए हैं. मोमिनुल हक 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. मोमिनुल ने दमदार अर्धशतक लगाया है. लिटन दास 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs BAN Score Live Updates: विकेट की तलाश में टीम इंडिया

बांग्लादेश ने 45 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 133 रन बनाए हैं. मोमिनुल हक अर्धशतक के करीब हैं. वे 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिटन दास 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश ने 42 ओवरों में बनाए 116 रन

बांग्लादेश ने 42 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बनाए हैं. लिटन दास अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. उनके बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हुआ है. मोमिनुल हक 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: बुमराह ने भारत को दिलाया बड़ा विकेट

बुमराह ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दे दिया है. उन्होंने मुशफिकुर रहीम को आउट कर दिया है. रहीम 32 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. 


बांग्लादेश ने 40.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 112 रन बनाए हैं.

IND vs BAN Score Live Updates: मेडन रहा आकाश और बुमराह का ओवर

दिन का पहला ओवर आकाश दीप ने किया. उन्होंने मेडन ओवर निकाला. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने ओवर किया. बुमराह का ओवर भी मेडन रहा.

IND vs BAN Score Live Updates: बांग्लादेश के लिए रहीम और मोमिनुल कर रहे हैं बैटिंग

बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम और मोमिनुल हक बैटिंग कर रहे हैं. भारत ने दिन का पहला ओवर आकाश दीप को सौंपा है.

IND vs BAN Score Live Updates: प्लेइंग कंडीशन में किया गया बदलाव

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन करीब 98 ओवरों का मैच होना है. प्लेइंग कंडीशन में भी बदलाव किया गया है. पहला सेशन सुबह 9.30 बजे से 11.45 बजे तक रहेगा. दूसरा सेशन 12.25 बजे से 2.40 बजे तक होगा. वहीं तीसरा सेशन 3.00 बजे से 5.00 बजे तक रहेगा.

IND vs BAN Score Live Updates: सही समय पर शुरू हो सकता है मैच

कानपुर में फिलहाल बारिश नहीं हो रही है और आसमान भी साफ है. इस वजह से मैच टाइम पर शुरू हो जाएगा. इससे पहले दो दिन लगातार बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी गई.

IND vs BAN Score Live Updates: भारत बनाम बांग्लादेश लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज मैच के चौथे दिन मुकाबला सही समय पर शुरू होने की उम्मीद है. आप इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

IND vs BAN Score Live Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के चौथे दिन सोमवार को मैच खेले जाने की उम्मीद है. इससे पहले लगातार दो दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हुआ था. शनिवार और रविवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मैदान गीला होने की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका. बांग्लादेश ने मैच के पहले दिन पहली पारी में 107 रन बनाए थे. इसके बाद से अभी तक खेल रुका रहा.


बांग्लादेश ने कानपुर टेस्ट के पहले दिन 35 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे. इस दौरान मोमिनुल हक 40 रन और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नाबाद थे. टीम इंडिया के लिए आकाश दीप ने 2 विकेट झटके थे. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया था. अब मैच के चौथे दिन भी आकाश दीप कमाल दिखा सकते हैं. उनके साथ-साथ पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह भी काफी अहम साबित होंगे.


बांग्लादेश पर टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक भारी पड़ सकता है. बुमराह ने पहले टेस्ट मैच में घातक बॉलिंग की थी. उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 4 विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में एक विकेट लिया था. बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप भी कमाल दिखा सकते हैं. सिराज और आकाश दीप ने पहली पारी में 2-2 विकेट लिए थे. यह मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. अब बांग्लादेश के लिए दूसरे टेस्ट का रास्ता भी आसान नहीं होगा.


भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन -


भारत - यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज


बांग्लादेश - शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.