India vs Bangladesh, Shakib Al Hasan: बुधवार 7 दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले में बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर शाकिब अल हसन इतिहास रच सकते हैं. दरअसल, उनके पास इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को वनडे में विकेट लेने के मामले में पछाड़ने का शानदार मौका है.


वनडे में शाकिब वॉर्न को छोड़ सकते हैं पीछे
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन अबतक कुल 222 वनडे मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 290 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. वहीं ऑस्ट्रेलिय के पूर्व दिग्गज स्पिनर दिवंगत शेन वॉर्न ने अपने वनडे करियर में 293 विकेल हासिल किया था. ऐसे में अगर शाकिब भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 4 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो वह दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएगें जिन्होंने वनडे में सर्वाधिक शिकार किया होगा.


आपको बता दें कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शाकिब ने कमाल का खेल दिखाया था और 5 विकेट अपने नाम किया था. उन्होंने इस मैच में एक ही ओवर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को पवेलियन भेजा था.


कब और कहां देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर रविवार भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. वहीं इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव एप पर किया जाएगा. वहीं क्रिकेट फैंस इस मैच का आनंद डीडी स्पोर्ट्स पर भी ले सकते हैं. इस सीरीज के सभी मुकाबले का आनंद आप जियो टीवी पर भी लाइव ले सकते हैं.  


भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.


बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन.  


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: क्या बारिश बनेगी दूसरे वनडे में विलेन? मैच से पहले जानिए कैसा रहेगा मौसम