Shakib Al Hasan IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. यह मैच 19 अक्टूबर को आयोजित होना है. लेकिन इससे पहले बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन चोटिल हो गए. लेकिन अब बांग्लादेश के फैंस के लिए अच्छी खबर आयी है. टीम के डॉक्टर खालिद महमूद ने बताया है कि शाकिब ठीक होने के करीब हैं और वे भारत के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं. 


दरअसल शाकिब न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. शाकिब इस मुकाबले में रन लेने के दौड़े और चोटिल हो गए. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने बैटिंग की और अपने कोटे के 10 ओवर बॉलिंग भी की. लेकिन उन्हें देखकर यह साफ लग रहा था कि दर्द में हैं. हालांकि अब उनको लेकर अच्छी खबर आई है. बांग्लादेश के टीम डॉक्टर ने बताया है कि शाकिब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. 


क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक टीम के डॉक्टर खालिद महमूद ने कहा, ''शाकिब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और अब दर्द भी नहीं है. लेकिन जब वे नेट्स पर प्रैक्टिस के लिए उतरेंगे तभी पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. हमें उम्मीद है कि वे भारत के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. उनका स्कैन होगा. इसके बाद तस्वीर साफ होगी. सामान्य तौर पर चोट की वजह से काफी दर्द होता है और चलना तक मुश्किल हो जाता है. लेकिन शाकिब काफी ठीक हैं.''


बता दें कि चेन्नई में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में शाकिब ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए थे. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे. उन्होंने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया था. शाकिब ने 10 ओवरों में 54 रन देकर एक विकेट लिया था. शाकिब ने न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे को चलता किया था.


यह भी पढ़ें : AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच गंवाने के बाद श्रीलंका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम