IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बांग्लादेश की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली है. भारतीय बल्लेबाज़ों ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के आगे खुद को सरेंडर कर दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को 41.2 ओवरों में 186 रनों पर ऑलआउट कर दिया है. इसमें बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन शानदार लय में दिखे. उन्होंने इस मैच में पांच विकेट अपने नाम किए. 


शाकिब ने पहले तो एक ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (27) और विराट कोहली (9) को अपना शिकार बनाया. इसके बाद उन्होंने वॉशिंटगन सुंदर (19), शाहबाज़ अहमद (0) और शार्दुल ठाकुर (2) को चलता किया. शाकिब भारत के खिलाफ हमेशा शानदार लय में दिखाई देते हैं. उन्होंने इस मैच में 10 ओवरों में 36 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, साथ ही दो मेडन ओवर भी फेंके. आइए जानते हैं अब तक भारतीय टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कैसा रहा है. 


भारत के खिलाफ वनडे में ऐसी रही गेंदबाज़ी


2007 से लेकर 2022 तक शाकिब ने अब तक भारतीय टीम के खिलाफ कुल 19 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने गेंदबाज़ी कराते हुए 33.20 की औसत से कुल 24 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 4.85 की रही है. भारत के खिलाफ अब तक वो कुल 3 मेडन ओवर फेंक चुके हैं और एक पांच विकेट हॉल (आज के मैच में) भी अपने नाम किया है. 


बल्लेबाज़ में भी रखते हैं दम-खम


वनडे में भारतीय टीम के खिलाफ बल्लेबाज़ी करते हुए भी शाकिब लय में दिखाई देते हैं. अब तक उन्होंने 19 मैचों की 17 पारियों में (आज का मैच हटाकर) 36.93 की औसत से 591 रन बनाए हैं. इसमें 85 रन उनका हाई स्कोर रहा है. इन पारियों में कुल 8 अर्धशतक भी शामिल हैं. 


 


ये बी पढ़ें...


IND vs BAN: टीम इंडिया पहले वनडे में 186 रनों पर ऑल आउट, केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक