Shreyas IYer Batting Record: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से हार गई है. हालांकि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का कमाल का फॉर्म जारी है. वह वनडे में लगातार स्कोर कर रहे हैं. श्रेयस का बल्ला साल 2022 में जमकर बोला है. उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
श्रेयस ने साल 2022 में बनाए सबसे ज्यादा रन
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर साल 2022 में खेले गए वनडे मुकाबलों में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. श्रेयस ने यह मुकाम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में हासिल किया. श्रेयस ने साल 2022 में कुल 14 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके बल्ले से 721 रन निकले हैं. उन्होंने शाई होप को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. होप ने साल 2022 में कुल 21 मैचों में 709 रन बनाए हैं. श्रेयस फिलहाल कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला फिलहाल विरोधी टीमों के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है.
शानदार रह है बल्लेबाजी औसत
श्रेयस अय्यर ने इस साल अब तक 16 वनडे मैच में कुल 14 पारियां खेले हैं, जिसमें 60.08 की औसत से 721 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. इस साल उनका औसत वनडे करियर में सबसे अच्छा रहा है.
वहीं वनडे मैचों में श्रेयस की पिछली 11 पारियों को देखें तो उन्होंने 111 गेंदों में 80, 57 गेंदों में 54, 71 गेंदों में 63, 34 गेंदों में 44, 37 गेंदों में 50, 111 गेंदों में 113*, 23 गेंदों में 28*, 76 गेंदों में 80, 59 गेंदों में 49, 39 गेंदों में 24 और 102 गेंदों में 82 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने अपनी इन पारियों के दौरान एक शतक जड़ा है.
यह भी पढ़ें: