IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल को नहीं मिलेगा मौका, जानें क्या है वजह
Shubman Gill: कुछ समय पहले वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान बनाए गए शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिलेगा. एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
![IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल को नहीं मिलेगा मौका, जानें क्या है वजह IND vs BAN Shubman Gill will not get a chance in the T20 series against Bangladesh know the reason IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शुभमन गिल को नहीं मिलेगा मौका, जानें क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/15/c3657e39e4b824fdc2c6c2caea273f781726387333302344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubman Gill is set to be rested for Bangladesh T20I series: भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर स्टार शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका नहीं मिलेगा. यहां जानिए क्यों शुभमन गिल टीम इंडिया से बाहर होंगे.
बता दें कि शुभमन गिल को टीम से ड्रॉप नहीं किया जा रहा है. पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में रेस्ट दिया जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को देखते हुए शुभमन गिल को रेस्ट दिया जाएगा.
पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा है, "हां, शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया जाएगा. अगर आप मैचों का शेड्यूल देखें तो टी20 सीरीज के मैच 7 अक्टूबर को ग्वालियर में, 10 अक्टूबर को दिल्ली में और 13 अक्टूबर को हैदराबाद में खेले जाएंगे. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से शुरू होना है. इसे देखते हुए शुभमन गिल को आराम देना जरूरी है."
शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को इस सीरीज में मौका मिल सकता है. ईशान अभी दिलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेल रहे हैं. उन्होंने इस मैच में शानदार शतक भी जड़ा.
ईशान किशन करीब 10 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वह आखिरी बार नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. ईशान ने अब तक भारत के लिए दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में ईशान दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)