R Ashwin Bowling Records: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत बुधवार 14 दिसंबर से होने वाली है. इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ इस श्रंख्ला में भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है. दरअसल, अश्विन इस सीरीज में सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.
अश्विन रच सकते हैं इतिहास
भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इतिहास रच सकते हैं. दरअसल, अश्विन के पास भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़ने का शानदार मौका है. कुंबले ने 93वें टेस्ट मैच में 450 टेस्ट विकेट अपने नाम किया था. वहीं अश्विन 86 टेस्ट मैचों में 442 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में अगर अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मुकाबले या सीरीज में 8 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह सबसे कम टेस्ट मैचों में 450 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन जाएंगे.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 14 से 18 दिसंबर के बीच चटगांव में खेला जाएगा. वहीं दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 से 26 दिसंबर के बीच ढाका मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि इन्हीं स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज के मैच खेले गए थे, जिसमें भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश का स्कॉवड
भारत - लोकेश राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रीकर भारत (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत होसैन, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, अनामुल हक़.
यह भी पढ़ें: