IND vs BAN Test Squad: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम की घोषणा करेगी. टीम इंडिया के खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं. खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देखकर ही टीम का चयन होगा. टीम इंडिया ऋषभ पंत को मौका दे सकती है. पंत कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने इंडिया बी के लिए अर्धशतक भी जड़ा. केएल राहुल भी दावेदार हैं. लेकिन उन्हें मौका मिलने की संभावना कम है.


टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए मौका दिया था. पंत ने एक टी20 मुकाबले में 49 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद कुछ खास नहीं कर सके. वे अब दिलीप ट्रॉफी में चमके हैं. इंडिया ए और इंडिया बी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पंत ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. पंत पहली पारी में महज 7 रन बनाकर आउट हुए.


केएल राहुल भी टीम इंडिया में शामिल होने के दावेदार हैं. राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे मुकाबले में 30 रन बनाए थे. जबकि दूसरे में जीरो पर आउट हो गए थे. हालांकि वे दिलीप ट्रॉफी में ठीक खेले हैं. राहुल इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलने की संभावना कम है.


टीम इंडिया यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल पर भरोसा दिखा सकती है. पंत के साथ-साथ अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को भी मौका मिल सकती है.


बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, सरफराज खान .


यह भी पढ़ें : Moeen Ali Retirement: कोहली को खूब परेशान करने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, CSK से है खास कनेक्शन