IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत को बुरी तरह हराया, विकेट लेने को तरस गए पांड्या-सुंदर समेत सभी भारतीय गेंदबाज
IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया. टी20 में बांग्लादेश की भारत के खिलाफ यह पहली जीत थी. बांग्लादेश ने 149 रनों के लक्ष्य को तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
![IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत को बुरी तरह हराया, विकेट लेने को तरस गए पांड्या-सुंदर समेत सभी भारतीय गेंदबाज IND vs BAN t20 Bangladesh defeated India badly bangladesh beat india by 7 wickets Indian bowlers failed to take wickets IND vs BAN: बांग्लादेश ने भारत को बुरी तरह हराया, विकेट लेने को तरस गए पांड्या-सुंदर समेत सभी भारतीय गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/12/56e1b60e27119faf5aff34e1a12a067a1728730743704143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bangladesh Beat India By 7 Wickets: बांग्लादेश की टीम टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत के खिलाफ सिर्फ एक जीत ही दर्ज कर सकी है. बांग्लादेश ने इस मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से मात दी. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 19.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 154 रन बना डाले और 7 विकेट से मैच जीत लिया.
भारत और बांग्लादेश के बीच यह टी20 मैच चार साल पहले 2019 में खेला गया था. नवंबर, 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टी20 मैच में बांग्लादेश के उलटफेर से पूरी दुनिया हैरान रह गई थी. बांग्लादेश ने भारत को हराया था तो रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा थे.
भारत ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे. रोहित शर्मा पांच गेंद में सिर्फ 9 रन ही बना सके थे. शिखर धवन ने 42 गेंद में 41 रनों की पारी खेली थी. केएल राहुल ने 17 गेंद में 15 और ऋषभ पंत ने 26 गेंद में 27 रन बनाए थे. अंत में क्रुणाल पांड्या ने आठ गेंद में 15 और वाशिंगटन सुंदर ने पांच गेंद में 14 रन बनाए तो स्कोर 140 के पार गया.
149 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने सिर्फ तीन विकेट खोकर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. बांग्लादेश के लिए मोहम्मद नईम ने 26, सौम्या सरकार ने 39, मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 60 और महमूदुल्लाह ने नाबाद 15 रन बनाए थे. टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत थी. उस वक्त भी दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी, लेकिन पहला मैच हारने के बाद भी भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली थी. अब भारत ने दिल्ली में बांग्लादेश को बुरी तरह हराकर चार साल पहले की हार का बदला ले लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)