India Squad For Bangladesh T20 Series: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए BCCI ने अभी तक टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीक के अंत में इस टी20 सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ट सीरीज में खेल रहे कई खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया जाएगा. इसमें विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह, ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल शामिल हैं. दरअसल, बांग्लादेश टी20 सीरीज के तुरंत बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसी वजह से इन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाएगा. 


इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 


बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. माना जा रहा है कि इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी हो सकती है. इसके अलावा रियान पराग और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं. वहीं अभिषेक शर्मा को भी मौका मिलने की उम्मीद है. 


ईशान किशन की वापसी संभव 


बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी भी तय मानी जा रही है. ईशान करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह आखिरी बार पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वह मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं. इससे पहले भी वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन नंबर पर खेले थे.


बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम- ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, आवेश खान, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर).