IND vs BAN T20 WC: लिटन दास की धुंआधार बल्लेबाजी, भारत के खिलाफ लगा दिया केवल 21 गेंदों में अर्धशतक
IND vs BAN T20 WC: लिटन दास ने केवल 21 में जड़ दिया अर्धशतक. पहले ओवर से ही भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे.
IND vs BAN T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ चल रहे मैच में बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की है. 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने पावरप्ले में धुआंधार बल्लेबाजी की है. ओपनर बल्लेबाज लिटन दास ने टीम के लिए अधिकतम रन बनाए और भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेलने का काम किया. लिटन ने केवल 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. दास ने पहले ओवर से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और अपने इरादे साफ कर दिए.
दास की बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि उनका और टीम का अर्धशतक एक साथ पूरा हुआ. वह पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिसने टी20 इंटरनेशनल में टीम के अर्धशतक के साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया. दास के साथ दूसरे छोर पर खेल रहे नजमुल होसैन शांतो ने 54 रनों की साझेदारी में केवल तीन रन ही बनाए थे. सात ओवर का खेल समाप्त होने के बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और उस समय तक लिटन 26 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद थे. दूसरे छोर से शांतो ने सात रन बनाए थे और टीम का कुल स्कोर 66 रन था.
कोहली और राहुल की बदौलत भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केवल 11 रनों के स्कोर पर ही रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रनों की तेज पारी खेली. विराट कोहली ने एक छोर को संभाले रखा और 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेल डाली. संयुक्त प्रयास से भारतीय टीम ने 184 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
यह भी पढ़ें:
IPL Mini Auction 2023: जानें कब होगा मिनी ऑक्शन का आयोजन; यहां देखें डेट समेत बाकी डिटेल्स