बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, IPL में किया था दमदार प्रदर्शन
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. अब दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही हैं. इस सीरीज में 3 युवा भारतीय खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं.
IND vs BAN 3 Indian Players Who will Debut T20I: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. अब दोनों टीमें टी20 सीरीज की ओर बढ़ रही हैं. यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करेगी. जहां उन्हें अपनी स्किल साबित करने का मौका मिलेगा. यह टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जानी है, जिसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के इंटरनेशनल टी20 से संन्यास लेने के बाद टीम में नए और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
मयंक यादव
मयंक यादव के इंटवेनेशनल डेब्यू का इंतज़ार उनके आईपीएल डेब्यू के बाद से ही किया जा रहा है. अब जब वे पूरी तरह से फिट हो गए हैं, तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मयंक एक तेज गेंदबाज हैं जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. मयंक यादव ने 4 आईपीएल मैचों में 6.99 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं.
हर्षित राणा
हर्षित राणा लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें सभी की नजरों में ला दिया था. उन्होंने 13 मैचों में 9.08 की इकॉनमी से 19 विकेट लेकर अपनी तेज गेंदबाजी का जादू दिखाया था. हर्षित की सटीक लाइन-लेंथ और विकेट लेने की क्षमता उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में डेब्यू के लिए मजबूत उम्मीदवार बनाती है.
नितीश कुमार रेड्डी
नितीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल 2024 में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन्होंने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 142.92 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए थे. इसके साथ ही उन्होंने 11.62 की इकॉनमी से गेंदबाजी में 3 विकेट भी लिए थे. भारतीय टी20 टीम को एक संतुलित ऑलराउंडर की जरूरत है और नितीश इस भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...