IND vs BAN 1st T20I: क्यों संजू सैमसन को अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करना चाहिए? ये हैं वजहें
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
IND vs BAN 1st T20I Opener Partner: दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत और बांग्लादेश तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रहे हैं. जिसका पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाना है. इसके लिए भारतीय टीम पूरी तैयारी कर रही है. लेकिन इस बार टीम में ओपनरों की कमी साफ तौर पर दिखाई दे रही है, जहां पारंपरिक ओपनर के तौर पर सिर्फ अभिषेक शर्मा को ही शामिल किया गया है. ऐसे में संजू सैमसन के लिए यह बेहतरीन मौका है, जो ओपनिंग की जिम्मेदारी उठा सकते हैं.
सैमसन संभाल सकते हैं ओपनिंग की जिम्मेदारी
ईरानी कप में खेलने के कारण ऋतुराज गायकवाड़ को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. इसके अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे अन्य टेस्ट खिलाड़ियों को अपकमिंग भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज को देखते हुए आराम दिया गया है. चयनकर्ताओं ने मिडिल ऑर्डर को मजबूत किया है. लेकिन ओपनिंग पोजिशन की कमी साफ तौर पर नजर आ रही है. यही वजह है कि संजू सैमसन ओपनिंग के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं.
किसी भी ऑर्डर पर खेल सकते हैं सैमसन
संजू सैमसन बल्लेबाजी ऑर्डर में कहीं भी खेलने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में खुद को तीसरे नंबर पर प्रमोट किया और शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में अगर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता है तो वह गेंदबाजों पर आक्रामक शुरुआत करके बड़ा स्कोर बना सकते हैं.
संजू सैमसन का रिकॉर्ड बताता है कि वह अन्य ऑर्डर की तुलना में ओपनिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने भारत के लिए खेले गए 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार ओपनिंग की है, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 77 रन है और उनका स्ट्राइक रेट 161.54 है.
संजू सैमसन का टी20 रिकॉर्ड (बैटिंग ऑर्डर के अनुसार)
बल्लेबाजी स्थिति | पारियां | अर्धशतक | सर्वोच्च स्कोर | औसत | स्ट्राइक रेट |
---|---|---|---|---|---|
ओपनिंग | 5 | 1 | 77 | 21 | 161.54 |
तीसरे पर | 3 | 0 | 27 | 11 | 126.92 |
चौथे पर | 11 | 1 | 58 | 21.3 | 129.88 |
कुल | 26 | 2 | 77 | 19.3 | 131.36 |
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
यह भी पढ़ें:
एमएस धोनी की CSK या रोहित शर्मा की MI, जानें कौन है IPL की 'फेवरेट' टीम? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा!