IND vs BAN: विराट के विकेट को अहम नहीं मानते तैजुल इस्लाम, बोले- कोहली को पहले भी...
India vs Bangladesh: बांग्लादेश के लेग स्पिनर तैजुल इस्लाम विराट कोहली के विकेट को हाइलाइट नहीं मानते हैं. उन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन कोहली को अपना शिकार बनाया था.
Taijul Islam On Virat Kohli Wicket: दुनिया के किसी भी गेंदबाज का विराट कोहली को आउट करने का सपना होता है. ये गेंदबाज विराट का विकेट लेना अहम समझते हैं. लेकिन यह बात बांग्लादेश के लेग स्पिनर तैजुल इस्लाम पर लागू नहीं होती. चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट में उन्होंने भारत की पहली पारी में विराट को आउट किया था. पहले दिन वह टीम इंडिया के तीन विकेट लेने में सफल रहे. वैसे उन्होंने भारत की पहली इनिंग्स में कुल चार विकेट चटकाए. लेकिन विराट को आउट करने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
विराट को पहली भी कर चुका हूं आउट
तैजुल इस्लाम ने भारत की पारी में चेतेश्वर पुजारा को आउट किया. पुजारा के विकेट को वह अहम मानते हैं. उन्होंने कहा, अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का विकेट उनके दिल में खास जगह रखता है. इस भारतीय बल्लेबाज को तैजुल ने 90 रन पर आउट किया था. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे विराट का विकेट लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं विराट कोहली को पहले भी आउट कर चुका हूं. इसलिए उनका विकेट मेरे करियर की हाइलाइट नहीं है. मुझे लगता है कि लाइन और लेंथ बढ़िया थी और वह काफी बार चूक गए. लेकिन जिस गेंद पर मैंने पुजारा को आउट किया वह तेज घूम रही थी. पुजारा को लगा कि यह सीधी होगी लेकिन जैसे ही वह मुड़े गेंद स्टंप से जा टकराई.
ऐसे आउट हुए कोहली
तैजुल इस्लाम भारत की पारी का 20वां ओवर डालने आए. इस दौरान उनकी बॉलिंग के आगे विराट संघर्ष करते दिखे. ओवर की तीसरी गेंद पर विराट ने लाइऩ मिस कर दी. वह बैकफुट पर जाकर खेलना चाहते थे. ऐसे में गेंद उनके बल्ले पर नहीं और पैड पर लगी. अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. हालांकि कोहली ने पुजारा से बात करने के बाद रिव्यू लिया. लेकिन रिप्ल में साफ लगा कि गेंद विकेट को हिट कर रही थी. विराट पहली पारी में सिर्फ एक रन बना पाए.
IND vs BAN: मोहम्मद सिराज की बॉलिंग के मुरीद हुए अजित अगरकर, तारीफ में कही बड़ी बात