IND vs BAN 1st Test 2nd Day: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 308 रनों की बढ़त बना ली. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 81 रन बनाए हैं. बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. शुभमन गिल दूसरी पारी में 33 रन बनाकर नाबाद रहे.


भारत के लिए पहली पारी की तरह दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही. टीम इंडिया ने 67 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी जयसवाल 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. गिल 64 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे. ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद रहे.


3 विकेट लेकर भी संकट में क्यों है बांग्लादेश -


भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवा दिए है. लेकिन 308 रनों की बढ़त भी बना ली है. बांग्लादेश के लिए अगर यही लक्ष्य रखा जाए तो भी भारी हो सकता है. टीम पहली पारी में 149 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. चेन्नई की पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला दिखा. लिहाजा बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में भी बैटिंग करना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया तीसरे दिन स्कोर और ज्यादा खींचने की कोशिश करेगी. यही वजह है कि अभी भी उसके लिए संकट की स्थिति है.


पहली बारी में बुरी तरह फ्लॉप हुई बांग्लादेश की बैटिंग -


बांग्लादेश का एक भी बैटर पहली पारी में अर्धशतक नहीं लगा सका. उसके लिए सबसे ज्यादा 32 रन शाकिब अल हसन ने बनाए. उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए. मेहदी हसन मिराज 27 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 1 छक्का लगाया. कप्तान शंटो 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


रोहित-विराट दूसरी पारी में भी नहीं कर सके कुछ खास -


रोहित और विराट पहली पारी की दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके. रोहित पहली पारी में 6 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि विराट भी 6 रन बनाकर आउट हुए. अब दूसरी पारी में कोहली 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं रोहित 5 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया को अब केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा से उम्मीद होगी.


यह भी पढ़ें : Rohit Sharma IND vs BAN: जो कोई नहीं कर सका वह रोहित ने कर दिखाया, चेन्नई टेस्ट में किया ये कारनामा