Team India Start Practice from Today: न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के दौर पर हैं. यहां टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. जिसकी शुरूआत 4 दिसंबर से होने वाली है. इस श्रंख्ला के लिए टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंच चुकी है. वहीं आज से भारतीय टीम प्रैक्टिस शुरू कर देगी.
टीम इंडिया शुरू करेगी प्रैक्टिस
रोहित शर्मा एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर रविवार को खेलने उतरेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया शुक्रवार से 2 दिसंबर से प्रैक्टिस करने उतरेगी. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस सीरीज से रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली की वापसी हो रही है. इन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के बाद बाद आराम दिया गया था. इस कारण यह न्यूजीलैंड दौरे पर हुई टी20 और वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आए थे.
गुरुवार को बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया के खिलाड़ी गुरुवार को बांग्लादेश पहुंचे. भारतीय टीम मुंबई से बांग्लादेश के लिए निकली थी. कोहली और रोहित समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों को गुलदस्ते भी दिए. टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भारी सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचाया गया. इस दौरान बांग्लादेश की पुलिस की कई गाड़ियां उनके साथ रहीं.
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांति, तमीम इक़बाल (कप्तान) यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनामुल हक़ (विकेटकीपर), लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन (विकेटकीपर), इबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासम अहमद, तस्कीन अहमद.
यह भी पढ़ें: