IND vs BAN: शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा रहा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड
BAN vs IND: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शेर ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का इस ग्राउंड पर रिकॉर्ड शानदार रहा है.
![IND vs BAN: शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा रहा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड IND vs BAN Team India Record in Sher E Bangla National Stadium know in details here IND vs BAN: शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा रहा है यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/04/b1b53b18b4a27651f41e6635daa32a911670124880110127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Bangladesh: भारतीय टीम इन दिनों अपने अगले दौरे के लिए बांग्लादेश में मौजूद है. इस दौरे में 3 वनडे मैचों सीरीज खेली जाएगी. जिसका पहला मैच आज रविवार 4 दिसंबर को ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों ही टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि टीम इंडिया का शेर ए बांग्ला स्टेडियम में कैसा रिकॉर्ड रहा है.
शेर ए बांग्ला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 19 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मुकाबले में भारत को 3 बार मेजबान बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी है. जबकि टीम इंडिया ने यहां 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं बांग्लादेश के अलावा इस मैदान पर टीम इंडिया ने 2-2 बार पाकिस्तान और श्रीलंका को और 1 बार अफगानिस्तान को हराया है. आपको बता दें कि कुल मिलाकर टीम इंडिया ने शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 13 मुकाबले में जीत हासिल की है जबकि 6 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
उमरान मलिक हुए टीम में शामिल
भारतीय टीम की वनडे सीरीज़ में शामिल स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इंजरी के चलते सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में स्पीड मास्टर उमरान मलिक को शामिल किया गया है. हाल ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में उमरान ने अपना डेब्यू किया था. शमी को कंधे में चोट लगी है. उमरान ने अब तक कुल 3 वनडे मैच खेले हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, इबादत हुसैन.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)