IND vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट के लिए टीम ने शुरू की प्रैक्टिस, मैदान पर जमकर बहाया पसीना
Indian Team: बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आई.
![IND vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट के लिए टीम ने शुरू की प्रैक्टिस, मैदान पर जमकर बहाया पसीना IND vs BAN Team India Start Practice for test series against Bangladesh IND vs BAN 1st Test: पहले टेस्ट के लिए टीम ने शुरू की प्रैक्टिस, मैदान पर जमकर बहाया पसीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/c3181c2c43869b2bc5d587ec2330dabf1670809949363127_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Bangladesh: मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने 14 दिसंबर से शुरू होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पहले मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस की. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मुकाबला चंट्रोग्राम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस
चटग्राम में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन भी टीम के साथ जुड़ गए हैं. वह भी चटग्राम में अभ्यास करते हुए नजर आएं. वहीं वनडे सीरीज से बाहर रहे स्टार ओपनर शुभमन गिल भी साथी प्लेयर्स के साथ अभ्यास करते हुए नजर आएं. सभी को यह उम्मीद है कि शुभमन टेस्ट सीरीज से बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
ऋषभ पंत पर रहेंगी नजरें
वहीं क्रिकेट फैंस की नजरें भारत के स्टार युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी रहेगी. दरअसल, वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से अपनी चोट के कारण बाहर रहे थे. वहीं उनका बल्ला भी लंबे वक्त से खामोश रहा है. ऐसे में टेस्ट सीरीज में सबकी नजरें पंत पर टिकी होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पंत अपनी फॉर्म में वापस लौटते हैं या उनका बल्ला अभी भी शांत रहेगा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत और बांग्लादेश की टीम
भारत - लोकेश राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रीकर भारत (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.
बांग्लादेश- शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत होसैन, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, अनामुल हक़.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)