IND vs BAN Test 4th Day Weather Forecast And Update: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीन पूरे हो चुके हैं. अब तक बिनी किसी रुकाटवट के मुकाबला देखने को मिला है. हालांकि मैच से शुरू होने से पहले बारिश आने की उम्मीद की जा रही थी. मुकाबले का तीसरा दिन खराब रोशन के कारण जल्दी खत्म हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे दिन का खेल रात में हुई बारिश के कारण देरी से शुरू हो सकता है. 


मुकाबले के तीसरे दिन की शुरुआत से पहले रात में बारिश देखने को मिली थी, जो सुबह करीब पांच बजे तक हुई. हालांकि इसके बाद भी खेल शुरू होने में किसी भी तरह की कोई देरी नहीं हुई थी. 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खराब मौसम के चलते चौथे दिन के खेल की शुरुआत में देरी हो सकती है. चौथे दिन आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है, जो टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकता है. 


भारत के लिए फायदेमंद होगी बारिश?


बता दें कि टीम इंडिया के लिए बारिश या फिर बारिश वाला मौसम (ओवरकास्ट कंडीशन) काफी फायदेमंद हो सकता है. टीम इंडिया तीन पेसर के साथ मैदान पर मौजूद है. ऐसे में ओवरकास्ट कंडीशन भारतीय टीम के लिए मददगार साबित हो सकती है. 


अब तक ऐसा रहा मैच का हाल 


गौरतलब है कि अब तक भारतीय टीम मुकाबले में आगे नजर आ रही है. तीन दिन पूरे हो जाने तक लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश ने 158/4 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य रखा था. अब बांग्ला टीम को जीत के लिए 2 दिन में 357 रनों की दरकार है. बांग्लादेश के पास 2 दिन तो मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने अब तक 4 विकेट गंवा दिए हैं, जिसमें कई ऐसे स्टार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं, जिनसे अच्छा पारी की उम्मीद थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश मुकाबले में कहां तक पहुंच पाती है.


 


ये भी पढ़ें...


Watch: रोहित शर्मा की नकल पड़ी भारी, बाबर आजम दिनदहाड़े हुए शर्म से पानी-पानी; देखें वीडियो