IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है. लेकिन इस सीरीज से पहले बांग्लादेश को बॉयकॉट करने की मांग उठ गए. सोशल मीडिया पर हैशटैग भी ट्रेंड किया. बांग्लादेश में बीते दिनों काफी हिंसा हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें अल्पसंख्यकों का भी काफी नुकसान हुआ है. इसी वजह से हाल ही में हिंदू महासभा ने विरोध दर्ज करवाया था और अब सोशल मीडिया पर हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा.


बांग्लादेश ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है. उसने 2-0 से जीत दर्ज की. अब उसका भारत से मुकाबला है. भारत-बांग्लादेश का पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जाना है. बांग्लादेश के हालात ठीक नहीं है. देश में तनाव की स्थिति रही है. बांग्लादेश में हुई हिंसा में काफी लोग मारे गए. इसी वजह से एक्स पर बॉयकॉट बांग्लादेश हैशटैग ट्रेंड करवा दिया. कई यूजर्स ने बीसीसीआई और जय शाह को पोस्ट में टैग किया है. भारत-बांग्लादेश सीरीज को न कराने की मांग की गई.


गौरतलब है कि भारत-बांग्लादेश सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर ही चयन करेगी. शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज को भी टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिल सकता है.


 














यह भी पढ़ें : Shubman Gill Birthday: बर्थडे पर शुभमन गिल ने शेयर कर दिया फोन नंबर, व्हाट्सएप पर कर सकते हैं बात