IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 14 दिसंबर, बुधवार से होगी. सीरीज़ का पहला मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में होगी. वहीं, शाकिब अल हसन विपक्षी टीम के कप्तान होंगे. अब तक भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 11 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. आइए जानते हैं अब तक दोनों के बीच आंकड़े कैसे रहे हैं. 


भारत बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड


अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 9 बार जीत दर्ज की है. वहीं बांग्लादेश खाता भी नहीं खोल पाई है. 11 में से दो टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 


किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन


भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के नाम पर हैं. उन्होंने 7 मैचों की 9 पारियों में 136.66 की औसत से 820 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने पांच शतक जड़े हैं, जो दोनों के किसी भी खिलाड़ी से सबसे ज़्यादा है. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 248* रनों का रहा है. यह एक पारी में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. 


सर्वाधिक औसत 


दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन का औसत सबसे ज़्यादा है. उन्होंने एक मैच की एक पारी में कुल 173 रन बनाए हैं. इसमें उनका औसत 173 का हुआ. 


एक पारी में हाई और लो स्कोर


दोनों टीमों के बीच 2017 में एक टेस्ट मैच खेला गया था. यह मैच हैदराबाद में खेला गया था. इस मैच की एक पारी में भारतीय टीम ने 166 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 687 रन बनाए थे. इसके पारी को धोषित कर दिया गया था. वहीं बांग्लादेश ने 2000 में खेले गए एक मैच की एक पारी में सबसे लो स्कोर 91 रनों का बनाया था. 


सबसे बड़ी जीत


25 मई, 2007 में मीरपुर में खेले गए एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक पारी और 239 रनों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. 


सर्वाधिक विकेट


दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में अभी तक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में नंबर वन पर हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ 24.25 की औसत से 31 विकेट अपने नाम किए हैं. 


गेंदबाज़ी में सबसे अच्छे आंकड़े


पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इरफान पठा ने 2004 में खेले गए एक टेस्ट मैच में 96 रन देकर 11 विकेट झटके थे. 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN 1st test: टेस्ट सीरीज़ से पहले अपनी सबसे बड़ी कमज़ोरी दूर करते दिखे श्रेयस अय्यर, जानिए कैसे किया अभ्यास